New Hero Splendor
इन दिनों फेस्टिवल सीजन चल रहा है ऐसे में सभी लोग अपने घर कोई न कोई नई चीज लाने की पूरी तैयारी में है. अगर आप इस फेस्टिवल सीजन लेने की सोच रहे है कोई नई बाइक. तो अब इंडियन ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर हीरो की New Hero Splendor Bike काफी कमाल और धमाल दिखा रही है. यह बाइक एक ऐसी बाइक है जिसके अंदर अपको बेस्ट और लंबा मायलेज मौजूद मिलेगा.
इसमें मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से अधिक एक शानदार और जबरदस्त है जो आधुनिक फंक्शन के साथ अपको दिए जा रहे है. वहीं बजट के मामले में भी यह बाइक एकदम फिट रहने वाली है. जबकि इसका इंजन एकदम सॉलिड और दमदार है. जो फर्राटेदार स्पीड भी देगा. इसी अलावा और क्या खास है इसमें आइए जानें पूरे विस्तार से.
मिलेंगे सॉलिड और खास फीचर और स्पेसिफिकेशन
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दें तो बता दें इसके अंदर अपको एक से बढ़कर एक खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भर भर के मिलेंगे. इसके अंदर अपको डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ट्यूबलैस टायर आदि जैसे कई और फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर अपको मौजूद मिलेंगे.

सॉलिड वाला इंजन अवेलेबल
इंजन इसका एकदम सॉलिड और दमदार होगा. बता दें, इस बाइक के अंदर अपको 148cc का एक घातक, तगड़ा, पावर और सॉलिड इंजन मिलेगा जो अच्छा माइलेज देगा. बता दें यह इंजन आपको 12bhp की पावर के साथ 9nm का टॉर्क जनरेट पैदा करेगा. वहीं मायलेज की अगर जानकारी दें तो इसमें आपको 56 kmpl तक की माइलेज आराम से मिलने वाली है.
जानें कीमत और ईएमआई प्लान
अगर आप इस New Hero Splendor को खरीदने का प्लान बना चुके है तो आपको हीरो की यह न्यू हीरो बाइक एक्स शोरूम कीमत पर पढ़ने वाली है करीब 82,647 रुपये से शुरू. जिसकी कीमत ऑन रोड होकर एक बढ़ जाती है.
जबकि अगर आपके पास पूरा बजट नहीं तो आप इसको केवल 10,000 रुपये की डाउन पेमेंट कर अपने घर ले सकते है. वो भी इसके फाइनेंस प्लान का ऑफर लेकर. फाइनेंस के लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा जिस पर आपको 9.6 फीसदी ब्याज दर देना होगा. जबकि इसके बाद आपको हर महीने की किस्त देनी होगी जो की अपको ईएमआई के तौर पर भरनी है हर एक महीने. फाइनेंस की पूरी जानकारी आप हीरो के शो रूम पर जाकर लेते है तो इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से आपको मिल जायेगी.