Mutual Funds में इन्वेस्ट करने वालों की संख्या में हुआ इजाफा ,जानिये इसके लाभ  

Untitled design 2024 10 05T112659.577

Mutual Funds

वर्तमान समय में देखा जा रहा है कि काफी संख्या में लोग Mutual Funds में इन्वेस्ट कर रहे हैं और इसकी संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है क्योंकि लोगों को लगता है कि इसमें रिटर्न ज्यादा मिलता है, वहीं अगर 2024 के आंकड़े देखें तो काफी संख्या में लोगों ने म्यूचुअल फंड और शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया है .  

अगर आप भी करना चाहते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश तो जान लीजिए पहले Mutuals Fund के बारे में विस्तार से –

Mutual Funds क्या है ?

Untitled design 2024 10 05T112630.092

Mutual Funds आपको अन्य निवेशकों के साथ मिलकर पारस्परिक रूप से स्टॉक और दूसरे निवेश खरीदने के लिए अपना पैसा जमा करने की सुविधा प्रदान करते हैं ,वहीं इसका संचालन पेशेवर प्रबंधकों के द्वारा किया जाता है जो यह निर्णय लेते हैं कि कौन सा स्टॉक खरीदना है और कौन सा बेचना है। वही आपको इसमें फंड में किए गए सभी निवेश और उनसे आपको क्या लाभ मिल रहा है सारी बातों की जानकारी दी जाती है.

Mutual Funds में क्यों निवेश करना चाहिए

Untitled design 2024 10 05T112236.270

Mutual Funds में आप आसानी से निवेश कर सकते हैं ,वही म्युचुअल फंड एक समय में काफी बड़ी मात्रा में स्टॉक को खरीदता और बेचता है इसलिए इसमें आपकी व्यक्तिगत लागत काफी कम होती है, वही म्युचुअल फंड खरीदना काफी आसान होता है क्योंकि बैंकों और ब्रोकरेज समूह के पास म्युचुअल फंड्स के लिए अपनी लाइन होती है उसके साथ ही थर्ड पार्टी तक भी उनकी पहुंच होती है.

म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए पेशेवर प्रबंधक के द्वारा फंड के पोर्टफोलियो की समीक्षा की जाती है ,और आपको इससे लाभ मिलता है इसलिए म्युचुअल फंड में आप आसानी से निवेश कर सकते हैं . म्युचुअल फंड में आपको विधिक तरीके से निवेश करने की सुविधा मिलती है और साथ ही इसमें आपको पेशेवर प्रबंधन और उच्च रिटर्न की संभावना भी मिलती है .

Mutual Funds में कैसे निवेश कर सकते हैं

mutual funds

Mutual Funds में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपकी केवाईसी होना आवश्यक है ,केवाईसी के लिए आपका पहचान और एड्रेस प्रूफ,आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं ,केवाईसी की प्रक्रिया आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं, केवाईसी कंप्लीट होने के बाद आप आसानी से ऑनलाइन प्रक्रिया को कर सकते हैं।

Mutual Funds के लिए योग्यता

म्युचुअल फंड में आप न्यूनतम 500 रूपए से निवेश शुरू कर सकते हैं जिसे आप अपने बच्चों या पति या पत्नी के नाम से भी निवेश कर सकते हैं ,वहीं अगर आप अपने बच्चे के नाम से निवेश करना चाहते हैं और आपका बच्चा 18 वर्ष से कम उम्र का है तो इसके लिए आपको अपने डाक्यूमेंट्स भी देने पड़ेंगे और तब तक इस खाते को आपके द्वारा ही मैनेज किया जाएगा, म्युचुअल फंड में निवेश करना काफी आसान होता है इसमें कोई भी आसानी से निवेश कर सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top