Muskan Baby: बिंदास मुस्कान और फर्राटेदार दिल खोलकर इंटरनेट पर एक डांसर का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वह हरियाणवी डांसर कोई और नहीं बल्कि मुस्कान बेबी है. मुस्कान बेबी हर बार ऐसे अंदाज वाला डांस करती है की लोगों के दिलों पर छा जाता है. मुस्कान बेबी अब तो बाकी की अन्य डांसर को भी अब पीछे करते हुए दिख रही है.
अगर आप भी इंटरनेट पर कोई सा भी डांस वीडियो मुस्कान बेबी का देखेंगे, तो आप भी उनकी जमकर तारीफों के पुल बांधने लगेंगे. फिलहाल इस खबर में जिस डांस वीडियो की हम बात कर रहे है उसमें बेबी फुल जोश के साथ दुप्पटा उठाकर नाच रही है.
इस डांस शो के अंदर मुस्कान बेबी दिल खोलकर झूमकर नाची है. उन्होंने इतना मस्त और जबरदस्त डांस किया है कि लोग जमकर एंजॉय कर रहे है. आपने भी इस वीडियो को अभी नहीं देखा तो अभी के अभी जाकर यूट्यूब पर मुस्कान बेबी के इस डांस को देखें. वैसे तो इसके अलावा भी मुस्कान बेबी के कई सारे डांस वीडियो वायरल है जो इंटरनेट पर तबाही मचाते हुए दिख जायेंगे. हर बार उनका एक अलग अंदाज आपको दिख जाएगा. हर एक अंदाज में आपको मुस्कान बेबी बेहतरीन डांस करते हुए दिख जायेंगी.