Motor Insurance
अगर आप भी हैं गाड़ी चलाने के शौकीन और आपने अपने वाहन का इंश्योरेंस नहीं कराया हुआ है तो जल्दी जान लीजिए ऑटो बीमा क्या है? वाहन बीमा को मोटर बीमा या ऑटो बीमा के नाम से भी जाना जाता है यह एक प्रकार का इंश्योरेंस होता है जिसमें आपको अपनी गाड़ी का बीमा करवाना होता है जिससे आपका वाहन अगर चोरी हो जाता है या किसी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो जाता है तो इसका मुआवजा बीमा कंपनी के द्वारा दिया जाता है.
तो कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं की Motor Insurance एक ऐसा insurance है जो कि किसी दुर्घटना या चोरी या फिर प्राकृतिक आपदा होने पर आपके वाहन को फाइनेंशली प्रोटेक्ट कर होने वाले financely loss से बचाता है या फिर आपको होने वाले वित्तीय नुकसान से प्रोटेक्शन देता है।

Insurance
Insurance आज हमारे जीवन के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण ढाल बन चुका है, फिर चाहे वह लाइफ इंश्योरेंस से संबंधित हो या जनरल इंश्योरेंस से संबंधित हो बीमा हमारे लिए बहुत जरूरी होता है। लाइफ इंश्योरेंस में लाइफ से संबंधित इंश्योरेंस होते हैं जो हम अपने खुद के लिए करते हैं ,वही जनरल इंश्योरेंस में में ही मोटर बीमा शामिल होता है इसमें हम अपनी गाड़ियों का बीमा करा कर भविष्य में होने वाले वित्तीय नुकसान से अपने आप को सुरक्षित करते है।
Motor Insurance कितने प्रकार का होता है
Motor Insurance तीन प्रकार का होता है -जिसमें से दो पहिया वाहन बीमा और कार बीमा और वाणिज्यिक वाहन बीमा शामिल है ,दो पहिया वाहन में आप अपनी मोटर साइकिल का बीमा करवा सकते हैं और कार में आपके पास यदि कोई कर है उसका आप बीमा करवा सकते हैं।
Motor Insurance की आवश्यकता क्यों होती है
मोटर वाहन बीमा की आवश्यकता हमें किसी भी दुर्घटना में वाहन के क्षतिग्रस्त होने पर होती है ,तब हमें बीमा कंपनी के द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है और यह हमारे वाहन को चोरी होने या दुर्घटना होने की स्थिति में होने वाले फाइनेंशियल लॉस से बचाती है।

Motor Insurance के लिए डॉक्यूमेंट
Motor Insurance लेने के लिए आपको आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,फोटो ,इमेल आईडी मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।
Motor Insurance में आवेदन कैसे कर सकते हैं
मोटर बीमा के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं, ऑफलाइन आप अपने शहर में स्थित किसी भी बीमा कंपनी में जाकर या बीमा एजेंट के द्वारा अपने डॉक्यूमेंट जमा करके बीमा करवा सकते हैं। वहीं पर ऑनलाइन इंश्योरेंस करवाना चाहते हैं उसकी ऑनलाइन साइट में जाकर फॉर्म भरकर आप वहां से भी ऑनलाइन बीमा ले सकते हैं, और ऑनलाइन बीमा को लेकर अपनी पॉलिसी डीटेल्स को अपने ईमेल पर प्राप्त कर सकते हैं।