Delhi-NCR School News:
आपकेा बतादें, कि आज दिल्ली के स्कूलों में एक बड़ा हड़कंप के E-Mail ई मेल के जरिए देखनें को मिला है. जिसमें कि आपकेा बतादें, कि E-mail ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी. वहीं आपकेा बतादें, कि हाल ही में कुछ दिनों पहले ही कुछ एयरपोटर्स के लिए भी इसी तरह से ई मेल पर बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी. ऐसे में आपको बतादें, कि जब इस धमकी के बारें में जांच पड़ताल की गई. तब ये बात सामने आई है, कि ये महज लोगों के मन में दहशत पैदा करने के लिए किया गया था. जहां पर Delhi-NCR दिल्ली एनसीआर के अंदर मौजुद तकरीबन 100 से भी ज्यादा स्कूलों के अंदर दहशत का माहौल छा गया था. इसके साथ ही में अधिकतर स्कूलों ने बच्चों को उसी वक्त स्कूलों से बाहर निकल जाने का आदेश दे दिया. वहंी आपको बतादें, कि इस धमकी भरे ई मेल में स्कूलों के अंदर विस्फोट करने का दावा किया गया था.
आपकेा बतादें, कि ई मेल में लोगों को डराने के लिए बहुत सी ऐसी चीजें लिखी गई थी. जिससे कि अभी तक Delhi दिल्ली के लोगों में इस चीज का डर काफी बुरी तरह से बैठ चुका है. ऐसे में आपकेा बतादें, कि ई मेल के अंदर लिखा हुआ था, हम अल्लाह की इजाजत से तुम लोगों के गले और मुंह को फाड़ देंगे. वहीं हम तुम्हे आग की लपटों में फेंक देंगे. काफिरों के लिए अल्लाह ने आग में जलना तय किया हुआ है. जहां पर तुम पिघल जाओगे. साथ ही में ई मेल के अंदर लिखा गया है, कि जिहाद की आग उनके मन में जल रही है, जिसमें कि अब वे स्कूलों में विस्फोट करने वाले है.