Threat E-mails:
आपको बतादें, कि हाल ही में कुछ समय से ही कई ऐसे धमकी भरे E-mail ई मेल सामने आ चुके है. जिसमें कि स्कूलों केा और एयरपोर्टस को बम से उड़ा देने की धमकियां दी जा रही है. अभी कुछ दिनों पहले ही जयपुर और कोलकत्ता के Airports एयरपोर्ट पर ऐसे ही धमकी भरे ई मेल को देखनें के बाद से हड़कंप मच गया था. आज एक बार फिर से इन ई मेल को लेकर के देश के लोगों में खौफ बन चुका है.
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि आज यानि 1 मई को Delhi-NCR दिल्ली एनसीआर में मौजुद 100 से भी अधिक Schools स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है. जिसमें कि ये ई मेल के अंदर साफ तौर पर कई स्कूलों के अंदर बम के होने की संभावना भी जताई गई थी. जिसके बाद से दिल्ली में स्थित लगभग सभी स्कूलों ने तत्काल स्कूलों से बच्चों को बाहर भेजना शुरू कर दिया. आपको बतादें, कि इन धमकी भरे ई मेल के चलते लोगों के मन में एक अजीब सा डर बैठ चुका है. जिसके बाद से अब लोग अपने बच्चों को स्कूल में भेजने से भी डरने वाले है. ऐसे में आपकेा बतादें, कि नोएडा के लगभग 4 स्कूलों को आज बम से उड़ा देने की धमकी दी गई है. खबरों के मुताबिक ये बताया जा रहा है, कि जैसे ही ये धमकियां स्कूलों में E-mail ई मेल के जरिए से पहुंची, तो ई मेल के बाद से ही स्कूलों से बच्चों को बाहर निकालना शुरू कर दिया गया जिससे की उन्हें सुरक्षित रखा जा सके. इसके बाद में तलाशी अभियान भी उसी समय जारी हुआ. जहां पर बमों केा ढूंढने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए गए. परंतु कोई एक भी बम स्कूलों के अंदर मौजुद नही था. अब ऐसे में आपको बतादें, कि जांच पड़ताल के बाद से ये सामने आया कि ये सब लोगों के अदंर डर बैठाने के लिए किया गया था. जिसमें कि किसी भी स्कूल में केाई बम नही लगाया गया था.