Mercedes Benz E Class LWB ने दी भारतीय बाजार में दस्तक ,जानिए क्या होगी कीमत

Untitled design 2024 10 09T164459.343

Mercedes Benz E Class LWB

जर्मन लग्जरी कार निर्माता ने अपनी नई कार Mercedes-Benz E-Class LWB को भारतीय बाजार में उतारा है जिसे बहुत ही अच्छे फीचर्स और लग्जरियस स्टाइल में पेश किया गया है ,जो दिखने में तो बेहद आकर्षक है ही इसके साथ ही सेफ्टी के मामले में भी बेहतर साबित होने वाली है , इस गाड़ी की बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है जो कि इस साल के अंत तक में डिलीवर की जाएगी।

Mercedes Benz E Class LWB का आकर्षक लुक

Untitled design 2024 10 09T164529.973

Mercedes Benz E Class LWB की यह नई कार दिखने में बेहद ही आकर्षक है, जो की नई सिग्नेचर एलइडी डीआरएल के साथ पेश हो रही है जो इसे सामने से बहुत ही शार्प लुक दे रहे हैं ,इसके साथ ही इसके एलईडी हैंड लैंप को भी बेहतरीन डिजाइन किया गया है ,साथ ही इसमें बोल्ड फ्रंट प्रोफाइल मिनी ट्राई पॉइंटेड स्टार इंसर्ट के साथ बड़ी ग्रिल है वहीं इसके नए प्लस फिटिंग डोर हैंडल के साथ 18 इंच के एलॉय व्हील भी दिए गए है .

Mercedes Benz E Class LWB कलर ऑप्शन

Untitled design 2024 10 09T164601.297

Mercedes Benz E Class LWB यह कार कई कलर ऑप्शन में आपको मिलने वाली है, जिसमें से पोलर व्हाइट, नोटिक ब्लू ,हाईटेक सिल्वर ,ग्रेफाइट ग्रे और ऑब्सिडियन ब्लैक कलर में आप इसे ले सकते है

Mercedes Benz E Class LWB इंटीरियर

Mercedes Benz E Class LWB

Mercedes Benz E Class LWB के अगर इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें आपको 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने वाला है, साथ में इसके केबिन में आपको तीन बड़ी स्क्रीनें दी जा रही है, इसमें 14 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, वही 12.3 इंच की एंटरटेनमेंट स्क्रीन भी दी गई है।

इसमें अंदर सॉफ्ट टच मटेरियल का यूज किया गया है जिसमें लेदर उपहोल्स्ट्री का यूज़ किया गया है ,इसमें आप मैनुअल कंट्रोल की जगह पर टच स्क्रीन दी गई है ,इसमें आपको एयर फ्लो और डायरेक्शन एडजस्ट करने के लिए टच स्क्रीन कंट्रोल का इस्तेमाल करने की सुविधा दी गई है .

Mercedes Benz E Class LWB सेफ्टी फीचर्स

Mercedes Benz E Class LWB केअगर सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एक नहीं कई एयरबैग दिए जा रहे हैं, साथ में आपको इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी मिलने वाले हैं और 360 डिग्री का कैमरा के साथ-साथ ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक भी दिए जा रहे हैं सेफ्टी के मामले में या हर तरह की सेफ्टी से लैस रहने वाली है।

Mercedes Benz E Class LWB इंजन

इसके इंजन की बात की जाए तो इसमें 2.00 लीटर का पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है, जो इसमें e200 में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो का पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है जो की 194 bhp और 320 nm का टॉर्क जनरेट करती है, जबकि e220d में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जा रहा है जो की 197 bhp और 400 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है .

Mercedes Benz E Class LWB प्राइस

अगर इस गाड़ी के प्राइस की बात की जाए तो e200 को 78.5 लाख में दिया जा रहा है जबकि 220d को 81.5 लाख और e220d को 81.5 लाख में दिया जा रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top