Police Constable Recruitment
अगर आपका सपना है पुलिस के विभाग में नौकरी करने का तो अब यह सपना होगा एकदम सच. लेकिन आपको इस सपने को सच करने के लिए करना होगा आवेदन वो भी ऑनलाइन तभी आप पा सकते है पुलिस पदों पर नौकरियां. बता दें पुलिस विभाग ने नौकरी का नोटिफिकेशन जारी हुआ है.
जारी हुए नोटिफिकेशन के हिसाब से पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेब के पदों के लिए अधिक से अधिक भर्ती निकाली है. यह भर्तियां लगभग 1088 पदों को भरने के लिए निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए अप्लाई कर रहे है इसकी प्रक्रिया को पूरी तरह से शुरू कर दिया गया है. बता दें, हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई फॉर्म जारी किया है जिसमे लोग जानकर अप्लाई कर रहे है. जारी हुए नोटिफिकेशन के हिसाब से इनमें बता दें 1088 पदों में से 708 पद कांस्टेबल (पुरुष) के लिए निकले है और करीब 380 पद कांस्टेबल (महिला) के लिए निकले गए है. आखिरी तारीख इसमें अप्लाई करने की 31 अक्तूबर तक रखी है तो को भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार है वो कांस्टेबल पद के लिए जल्द से अप्लाई करें वो भी ऑनलाइन. इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही अप्लाई करना होगा जो की www.hppsc.hp.gov.in ऑनलाइन वेबसाइट है.
ऐसे होगा सिलेक्शन
अगर आप जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार अप्लाई कर रहे है तो इसके लिए आपको हिमाचल पुलिस की ओर से पहले से निर्धाारित व संचालित मानकों के अनुसार ही सारी चीज ध्यान में रखनी है. भर्ती के दौरान बता दें जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार बताया गया है की शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के मिश्रण वााली शारीरिक परीक्षण परीक्षा होगी तभी आप उसमे सेलेक्ट होंगे. इस परीक्षा को हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा ही संचालित किया जाएगा और समय बताया जायेगा. इसके बाद इसमें पास होने पर पुलिस अभ्यर्थी की ऊंचाई के लिए दिए गए अंकों के साथ उसका सेक्शन होगा.
ऊपर बताए गए परीक्षा में पास होने के बाद होगी लिखित वाली परीक्षा. इसके लिए शारीरिक परीक्षण में पहले सफल होना अनिवार्य है. इसके बाद आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में बैठने का कैंडिडेट को मौका मिलेगा.इसमें कैंडिडेट को दो घंटे की अवधि की ऑफलाइन लिखित परीक्षा देनी है जिसमे पास होना चाहिए . अभ्यर्थियों को बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. 90 अंक की यह परीक्षा होगी जिसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी.
इसमें पास होने के बाद होगा कागज़ों का वेरिफिकेशन. दस्तावेज चेक किए जाएंगे इस दौरान उम्मीदवारों को एनसीसी प्रमाण पत्र अच्छे अंक के साथ देना होगा.