Automatic SUV Cars: आपको बतादें, कि इंडियन मार्केट में इस समय एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाड़ी मौजुद है. जिन्हें आप खरीद सकते है. ऐसे में आज कल लोग ज्यादातर Automatic Transmission वाली गाड़ियों को खरीदना ज्यादा पसंद करते है. जिसमें कि अब कंपनियां भी ज्यादातर तौर पर अपनी अधिकांश गाड़ियों में इन फीचर्स को उपलब्ध करा रही है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी ही गाड़ियों के विकल्पों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिन्हें आप मात्र 10 लाख रूपये तक की कीमत में घर ला सकते है. तो आइए जानते है इन गाड़ियों के बारें में पूरी डीटेल्स
पहले नंबर पर शामिल है Nissan Magnite AMT
आपको बतादें, कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर जिस एसयूवी कार का नाम शामिल किया गया है, उस में निस्सान कंपनी की मैगनाइट गाड़ी को रखा गया है. जिसमें कि आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही में आपको Automatic Transmission का भी विकल्प दिया जा रहा है. बात करें अगर कीमतों के बारें में तो आपको बतादें, कि इस कार की कीमतें मार्केट में 6.60 लाख रूपये तक की है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि ये कार आपको प्रति लीटर के पेट्रोल पर 17 किमी तक की रेंज आसानी से दे सकती है.
दूसरे स्थान पर Renault Kiger AMT
दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में रेनाॅल्ट कपंनी की एसयूवी कार काइगर एमटी को शामिल किया गया है. जिसमें कि आपको बेहतरीन तौर पर Automatic Transmission का विकल्प दिया जा रहा है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि मार्केट में इस कार की कीमत 7.10 लाख रूपये तक की है.
तीसरे नंबर पर Tata Punch AMT
Automatic Transmission के साथ में आने वाली ये तीसरी SUV एसयूवी कार है, जिसे इस लिस्ट में रखा गया है. आपको बतादें, कि इस कार की कीमत मार्केट में 7.60 लाख रूपये तक की है. जिसमें कि इस कार में आपको बहुत से बेहतरीन फीचर्स भी देखनें को मिलते है.