March 2024: आपको बतादें, कि साल के तीसरे महीने में यानि मार्च में इस बार बहुत सी बेहतरीन गाड़ियों को लाॅन्च किया गया है. जहां पर बहुत सी Electric Cars इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ ही में ICआईसी कार भी इस बार मार्केट में शामिल हुई है. तो आइए जानते है कि कौनसे सेगमेंट में इस महीने में किस कार को लाॅन्च किया गया है. ये है कुछ बेहतरीन गाड़ियां
पहले पायदान पर शामिल है Hyundai Creta N Line
आपको बतादें, कि इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Hyundai हुंडई कंपनी की क्रेटा कार को शामिल किया गया है. बात करें सबसे पहले इसकी कीमतों के बारें में तो आपको बतादें, कि मार्केट में हुंडई क्रेटा 16.82 लाख रूपये से शुरू होते हुए 20 .45 लाख रूपये तक की कीमत में मौजुद है. जिसमें कि बेहतरीन फीचर्स कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराए गए है.
BYD Seal दूसरे पायदान पर
आपको बतादें, कि ये कंपनी चीन की एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है. जिसने मार्च 2024 में अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में पेश किया है. बताया जा रहा है, कि कंपनी ने अपनी इस BYD बीवाईडी कार को बेहतरीन रेंज के साथ में लाॅन्च किया है. जहां पर ये कार शानदार परफाॅर्मेंस के साथ में पेश की जाती है. इस बार में बैटरी के लिए दो विकल्प भी कंपनी की तरफ से दिए गए है. जिसमें कि बात करें अगर कीमत के बारें में तो इस कार के लिए कंपनी ने प्राइस 41 से 53 लाख रूपये तक का तय किया है.
तीसरे नंबर पर Tata Nexon Dark Edition
टाटा कंपनी देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनियों में से एक है. जहां पर इस कंपनी ने मार्च में नेक्साॅन कार को पेश किया है. जिसका डार्क एडियशन हाल ही तौर पर लाॅन्च किया गया है. बात करें कीमतों की तो 11 लाख रूपये से शुरू होते हुए कीमतें 19.49 लाख रूपये तक की कीमत में ये कार आपको मिल जाएगी. इस कार में आईसीई और इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया गया है.