Lok Sabha Election 2024: आपको बतादें, देश भर में इस समय चुनावी दौर जारी है, जहां पर हर एक पार्टी अपनी दलिलों के जरिए इन चुनावों को जीतने का प्रयास कर रही है. ऐसे में हाल ही में भाजपा पार्टी ने भी Rojgar को लेकर के आकड़ों को पेश किया है. आपको बतादें, कि रोजगार का ये मुद्दा हर Election में बोला जाता है. जो कि देश की जनता के लिए एक अहम सवाल है. जहां पर देश की जनता राजनितिक दलों से एक बेहतरीन Rojgar की मांग करती है. Rojgar का ये सवाल वो सवाल है, जो कि देश विदेश हर जगह पर जनता के द्वारा पुछा जाता है. ऐसे में ज्यादातर ये सवाल युवाओं के द्वारा पूछा जाता है. जहां पर आपको बतादें, कि कांग्रेस पार्टी भी Rojgar के मुद्दे को धार लगाने में जुट चुकी है. वहीं भाजपा पार्टी की तरफ से अभी तक प्राप्त कराए गए सभी तरह के Rojgar के आकड़ो को जारी कर दिया गया है.
आपको बतादें, कि भाजपा पार्टी की तरफ से ये बताया जा रहा है, कि वह देश के युवाओं को जाब सीकर की जगह पर जाब गीवर बनाने की तैयारी में लगे हुए है.
युवाओं के लिए कांग्रेस ने किया ये वादा
आपको बतादें, कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी जीत को पक्का करने के लिए युवाओं के लिए बड़े वादे किए है. जहां पर पार्टी की तरफ से 21 करोड़ युवाओं को Rojgar देने का वादा किया गया है. इसके साथ ही में ये भर्ती 30 लाख पदों पर युवाओं के लिए की जाएगी. इतना ही नही कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को कुशल बनानें और उन्हे मासिक मानदेय जो कि 8500 रूपये तक दिए जाने का वादा पार्टी की तरफ से युवाओं को किया गया है. कांग्रेस पार्टी ने कहा है, कि वे सरकारी नौकरी में हो रहे पेपर लीक की समस्या को रोकने पर भी ध्यान देंगे. वहीं पार्टी की तरफ से तकरीबन 5000 करोड़ स्टार्टअप शुरू करने का वादा किया गया है.