Lip Care Tips: हमारे होठ हमारे शरीर का एक बेहद नाजुक हिस्सा होते है. जहां पर कई बार ये देखनें को मिलता है, कि कई लोगों के होठ अक्सर सर्दी और गर्मी के मौसम में फट जाते है. ऐसा प्रदुषण और धूप के कारण से या फिर शुष्क हवाओं के कारण से हो सकता है. ऐसे में लोग बहुत तरीको के उपायों से इन्हें ठीक करने का प्रयास करते है. जिसमें कि अगर आपके होठ भी फट रहे है या फिर काफी ज्यादा Dark Lips ड्राय है. तो ये ब्लाॅग खास आपके लिए है. जिसमें कि हम आपकेा कुछ ऐसे मास्क के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपने होठों के डार्क कलर को लाइट कर सकते है. वहीं इसके साथ ही में अगर आपके होठ काफी ज्यादा ड्राय है, तो इन्हें भी आप ठीक कर सकते है. तो आइए जानते है इनके बारें में.
इस मास्क की मदद से करें अपने होठों को ठीक
आपको बतादें, कि अगर आपके होठ काफी काले है, और साथ ही में ड्राय भी है, तो आप इस घरेलू नुस्खे की मदद से अपने होठों को ठीक कर सकते है. जिसमें कि आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ने वाली है. इस नुस्खे में आपको चाहिए एक चम्मच शहद, एक चम्मच नारियल का तेल, एक चम्मच ऐलोवेरा जेल और एक चम्मच हल्दी. इस मास्क को बनानें के लिए आपको एक कच्ची हल्दी के टुकड़े को गैस पर अच्छे से सेंक लेना है. जिसमें कि आपकेा इस हल्दी के टूकड़े को कददुकस कर लेना है. इसमें आपकेा थोड़ा सा ऐलोवेरा जेल और नारियल तेल को ऐड करना है. लास्ट में आप इसके अंदर शहद को मिक्स कर सकते है. आपका ये लिप मास्क बनकर के तैयार हो जाएगा. आपको बतादें, कि इस लिप मास्क को बनाकर के आप इसे फ्रिजर में स्टोर करें. जिससे कि ये एक लंबे समय तक के लिए चल सके.
मास्क को लगाने की विधि
इस मास्क को अप्लाई करने के लिए आपको इसे हाथ पर लेकर के अपने होठों पर कम से कम 10 से 20 मिनट तक के अच्छे से रब करना होगा. जिसमें कि अच्छे से रब करने के बाद से आप इसे बाद में धों लें. ऐसा सप्ताह में दो से तीन बार करें.