पेंशन भोगी 30 नवंबर तक अपना Life Certificate करें जमा, जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी

Untitled design 2024 11 19T080827.984

Life Certificate Last Date

Life Certificate Last Date : सभी सेवानिवृत्त पुराने शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के द्वारा पेंशन दी जाती है जो उनके खाते में भेजी जाती है ,लेकिन इस पेंशन को पाने के लिए प्रत्येक वर्ष पेंसनभोगियो को सरकार को अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र देना होता है जिसके पश्चात ही पेंशन उनके खाते में भेजी जाती है यह ,हर वर्ष 30 नवंबर तक पेंशनभोगियों को अपना Life Certificate जमा करना होता है ,अन्यथा सरकार के द्वारा पेंशन रोक दी जाती है .

30 नवंबर तक करे जमा जीवन प्रमाण पत्र

Untitled design 2024 11 19T080904.689

Life Certificate जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है ,अगर आप भी सरकार से पेंशन ले रहे है तो आप अपना Life Certificate लास्ट डेट से पहले जमा कर दे नहीं तो आपकी पेंशन मिलनी बंद हो जाएगी । बता दे की अब तक 77 लाख Life Certificate जमा किये जा चुके है।

Life Certificate क्या है ?

Untitled design 2024 11 19T080933.720

Life Certificate पेंशन भोगियों के जीवित होने का प्रमाण पत्र होता है ,पेंशनभोगियों को हर साल पेंशन प्राप्त करने के लिए अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है, इसके पश्चात ही उनके खाते में पेंशन भेजी जाती है, अगर पेंशन भोगियों के द्वारा नहीं जमा किया जाता तो उनकी पेंशन रोक दी जाती है .

सभी पेंशनभोगियों को सेवानिवृत्ति के बाद बैंक ,डाकघर जैसे अधिकृत पेंशन वितरण एजेंसी को जीवन प्रमाण पत्र प्रदान करना होता है इसके पश्चात उनकी पेंशन उनके खाते में भेजी जाती है, जीवन प्रमाण पत्र लेने के लिए पेंशन भोगियों को पेंशन वितरण एजेंसी के समक्ष या तो खुद जाना होता है या फिर उसे प्राधिकरण से जीवन प्रमाण पत्र को प्राप्त करना होता है जहां उन्होंने पहले सेवा की है.

इसके कारण पेंशन भोगियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा पड़ता था ,इस कारण सरकार की ओर से यह योजना चलाई गई है कि अब पेंशन भोगी डिजिटल अपना जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे ,इसके उन्हें स्वयं उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होगी और वे डिजिटली अपना Life Certificate जमा कर पाएंगे ।

कैसे बनवा सकते हैं Life Certificate

Life Certificate

लाइफ सर्टिफिकेट को आप फिजिकल और डिजिटल ही दोनों तरीके से बनवा सकते हैं ,डिजिटल लाइव सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आप अपने आधार कार्ड नंबर और बायोमेट्रिक विवरण की सहायता से अपने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को बनवा सकते हैं और आप इसे jeevanpramaan.gov.in पर जाकर अपना आधार नंबर और अपना पेंशन बैंक खाता की आवश्यक जानकारी को भर करके अपने जीवन प्रमाण पत्र को जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आप भौतिक रूप से भी अपने जीवन प्रमाण पत्र को बनवा करके जमा कर सकते हैं .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top