LIC Jeevan Anand Policy में 1359 रूपए जमा करके पाइये 25 लाख का रिटर्न

Untitled design 2024 10 06T124249.350

LIC Jeevan Anand Policy

LIC Jeevan Anand Policy एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है जिसमें आप 1359 रुपए जमा करके बहुत ही अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं ,अगर प्रतिदिन के हिसाब से कहा जाए तो आपको इसमें से 45 रुपए जमा करने होते हैं और आपको मैच्चोरिटी में 25 लाख रूपए मिलते हैं .

बचत करना हर किसी के लिए बहुत जरूरी होता है क्युकी हमारे मुश्किल वक्त में यही बचाये गए पैसे ही हमारे काम आते हैं ,तो llplआपके लिए LIC Jeevan Anand Policy योजना में निवेश करना काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है .

Untitled design 2024 10 06T124440.142

आईए जानते हैं LIC Jeevan Anand Policy से आपको क्या-क्या लाभ मिलते हैं

LIC Jeevan Anand Policy से लाभ

  • इस पॉलिसी में 15 साल से लेकर 35 साल तक निवेश करने के बाद आपको मैच्योरिटी के समय 25 लाख रुपए मिलता है जिसके लिए आपको सिर्फ 1359 जमा करने होते हैं
  • इस पॉलिसी में इन्वेस्ट करके आप साल के लगभग 16300 की सेविंग कर सकते हैं
  • इस पालिसी में आपको 1359 रुपए प्रतिमाह यानी रोजाना 45 रुपए जमा करना होता है
  • इस पॉलिसी में आपको Basic Sum Assured 5,00,000 रूपए का दिया जाता है
  • LIC Jeevan Anand Policy में जब आपका मैच्योरिटी हो जाता है तो आपको इसके साथ रिविजनरी बोनस और फाइनल बोनस भी दिया जाता है
  • इस पॉलिसी से आपको इस पॉलिसी में कई तरह के मेच्योरिटी बेनिफिट मिलते हैं
  • इस पालिसी में आपको टैक्स के अंतर्गत छूट भी दी जाती है।

LIC Jeevan Anand Policy में राइडर

LIC Jeevan Anand Policy

LIC Jeevan Anand Policy में आपको एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दिए जाते हैं जैसे आप इसमें राइडर ले सकते हैं ,राइडर के लिए आपको एक छोटी सी किस्त देनी होती है , आपको इसमें चार तरह के राइडर दिए जाते हैं-

  1. एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर
  2. एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर
  3. न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर
  4. न्यू क्रिटिकल बेनिफिट राइडर

आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी राइडर इसमें से चूज कर सकते हैं 

LIC Jeevan Anand Policy के लिए दस्तावेज

Untitled design 2024 10 06T124400.924

इस पॉलिसी को लेने के लिए आपके पास पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी और पासपोर्ट तथा एड्रेस प्रूफ के रूप में आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,बिजली का बिल ,राशन कार्ड वोट कार्ड या फिर पासपोर्ट तथा इनकम प्रूफ के रूप में इनकम टैक्स रिटर्न या सैलरी स्लिप की आवश्यकता होती है।

LIC Jeevan Anand Policy कैसे ले सकते हैं

आप इस योजना को अपने निकटतम LIC ब्रांच में जाकर या फिर LIC एजेंट के द्वारा ले सकते हैं और अपने सारे डॉक्यूमेंट अपने निकटतम एलआईसी शाखा में जमा करके इस पॉलिसी को ले सकते हैं .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top