Ujjwala Yojana में मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर
Ujjwala Yojana महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजना है ,जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को दिवाली से फ्री में रसोई गैस देने की बात कही है ,इस योजना में महिलाओं को सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जाती है ,ताकि वो आत्मनिर्भर रह सके।
Ujjwala Yojana में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि- ” दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री Ujjwala Yojana के सभी लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाएगा ,उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में समय से सारी औपचारिक व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाए ,प्रत्येक दशा में दीपावली से पहले सभी लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध हो जाना चाहिए।
पिछले साल नवंबर के महीने में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान की शुरुआत करी थी जिसका लाभ 1.75 करोड़ पात्र परिवारों को दिया जायेगा। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को साल में दो बार दिवाली और होली के मौके पर फ्री में गैस सिलेंडर दिया जायेगा ,इसी के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली में फ्री में रसोई गैस देने की बात करी है .
Ujjwala Yojana क्या है
सरकार महिलाओं के लिए Ujjwala Yojana लेकर आई है क्योंकि वह महिलाएं जो आर्थिक तौर पर सशक्त नहीं है और उन्हें चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता है जिसके कारण उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ता है इसी वजह से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के लिए लाइ गई थी , जिससे महिलाएं स्वस्थ रह सके और आत्मनिर्भर रह सके ।
इस योजना का सीधा फायदा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को मिलेगा जो कोयल या सिगड़ी और चूल्हे पर खाना पकाती हैं और उनसे निकलने वाला धुआं उनके फेफड़ों को प्रभावित करता है उन्हें सांस संबंधी और आंख संबंधी कई समस्याएं हो जाती हैं इससे उन्हें निजात मिलेगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा 2016 में की गई थी ,इसके अंतर्गत कई गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से मजबूत नहीं है, उनको वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए उन्हें रसोई गैस उपलब्ध कराया जाता है, इसका मुख्य फायदा बीपीएल परिवारों को मिलता है ,इसके साथ साथ इसका लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दिया जाता है.
इस योजना में नया कनेक्शन लेने पर 1600 रूपए की की वित्तीय सहायता भी दी जाती है ,यह वित्तीय सहायता उन्हें गैस से संबंधित आवश्यक चीज जैसे -गैस स्टोव और गैस पाइप इत्यादि खरीदने के लिए दिया जाता है और इसके लिए सरकार ईएमआई की सुविधा भी देती है, इसके साथ-साथ महिलाओं को पूरा साल एलपीजी गैस का उपयोग करने के लिए मिलता रहे इसलिए सरकार इन गैस सिलेंडरों के लिए सब्सिडी भी देती है .