IAS Officer: आपने बहुत से एक IAS आईएएस और IPS आईपीएस के बारें में सुना होगा जिन्होनें बेहद कड़ी मेहनत के बाद से 3 से 4 अटेम्प्ट देकर के UPSC यूपीएससी की परीक्षा को पार कर दिखाया. परंतु आज की ये स्टोरी है अर्तिका शुक्ला के बारें में जिन्होनें अपने पहले ही अटेम्प्ट के दौरान यूपीएससी को पार कर दिया. तो आइए जानते है क्या है अर्तिका शुक्ला की स्कसेस स्टोरी
आपको बतादें, कि राजस्थान के दूदू जिले से आने वाली एक 33 वर्षीय महिला जिनका नाम है Artika Shukla अर्तिका शुक्ला ने बिना किसी कोचिंग की मदद के ही पहली बारी में यूपीएससी की मुश्किल परीक्षा को पार कर दिखाया. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि उन्होनें साल 2015 के दौरान अपना पहना अटेम्प्ट दिया था. जिसमें कि UPSC यूपीएससी की इस परीक्षा को उन्होनें पहले ही बारी में पार कर दिखाया और लोगों को ये साबित कर दिया कि जब हौंसले बुलंद होते है, तो हर हालत में अपने लक्ष्य को पाया जा सकता है. अपनी पहले ही प्रयास में बनी IAS आईएएस अर्तिका टीना डाबी की दोस्त है. जिन्होनें बिना किसी कोचिंग के ये पद हासिल किया है. आज के वक्त में अर्तिका लाखों करोड़ो लोगों के लिए और यूपीएससी परीक्षा दे रहे लोगों के लिए एक मिसाल बनकर के सामने आई है.
डाॅक्टर से बनी IAS आईएएस
आपको बतादें, कि अर्तिका एक डाॅक्टर है, जिन्होनें अपनी एमएमबीएस और एमडी पूरी करने के बाद से समाजसेवा का जिम्मा उठाया था. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि प्रशासनिक सेवाओं में जाने का फैसला उन्होनें अपनी 33 वर्षीय उम्र में किया था. जहां पर उन्होनें बिना किसी कोचिंग की सहायता के अपना पहला अटेम्प्ट दिया और पहली ही बारी में उसे पार कर दिखाया. बतादें, कि आज के वक्त में अर्तिका शुक्ला राजस्थान के दूदे जिले में डीएम के पद पर कार्यक्रत है.