ये है देश की सबसे खूबसूरत IAS अफसर, महज 23 साल की उम्र में क्रैक किया था UPSC, जानिए पूरी डीटेल्स

IAS Smita Sabharwal

IAS Smita Sabharwal: आपने बहुत सी IAS अफसरों के बारें में और उनकी काबीलयतों के बारें में सुना होगा. जहां पर IPS और IAS अफसर अपनी पोस्ट पर जाकर के बेहद अच्छे तरीके से कार्य करते है और नाम कमाते है. ऐसी ही एक लेडी आईएएस अफसर है जिनका नाम है Smita Sabharwal. आपको बतादें, कि स्मिता में महज 23 साल की उम्र में ही UPSC एग्जाम को पास कर दिखाया जिसके बाद से ये IAS अफसर के पद पर नियुक्त हो गई थी. इसके साथ ही में आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इनके नाम पर बहुत से ऐसे रिकाॅर्ड दर्ज है, जिन्हें तोड़ पाना किसी आम आदमी के बस की बात नही है. चलिए जानते है इनके बारें में पूरी डीटेल्स

सबसे पहले आपको बतादें, कि स्मिता सभरवाल का जन्म 19 जून 1977 में हुआ था. जहां पर इनका होमटाउन है Darjeeling जो कि पश्रिचमी बंगाल में स्थित है. इनके पिता एक भारतीय सेना के कर्नल है. जिनका नाम है प्रणब दास. ऐसे में क्योंकि इनके पिता जी भौज में थे इसी कारण से इनका जीवन एक से कई शहरों में होते हुए गुजरा. बात करें इनकी स्कूलिंग के बारें में तो आपकेा बतादें, कि इन्होनें ICSE से 12वीं कक्षा को पार किया है. इसके साथ ही में काॅर्मस साइट से इनकी ग्रेजुएशन पूरी हुई है. स्मिता बचनप से ही एक होनकार स्टूडेंट रही है. अब बात करें इनकी आईएएस जर्नी के बारें में तो आपकेा बतादें, कि साल 2000 में चैथी रैंक हासिल कर इन्होनें अपनी जगह बतौर आईएएस के रूप में पाई थी. आज के समय में देश भर में जो भी बच्चे यूपीएससी करने के बारें में सोचते है, उनके लिए स्मिता एक प्रेरणा है.

आपको बतादें, कि वे भी पहली बार में असफल हो गई थी. जब वे प्रीलिम्स को पार नही कर पाई थी. परंतु हर चुनौती को मात देते हुए उन्होनें निरंतर अभ्याष किया और चैथी रैंक को हासिल कर आखिर वे आईएएस अफसर बन ही गई. आपको बतादें, कि स्मिता ने अपनी बीकाॅफ की पढाई सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर वुमेन से की है. सरकार के साथ मिलकर के उन्होनें अभी तक बहुत से बड़े कार्य किए है. जहां पर उन्होनें आईएएस की अपनी ट्रेनिंग हैदराबाद के कैडर से ली थी. इसके साथ ही में उन्होनें विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए लोगों के मन जीते है. जहां पर आज वे सफलता के शिखर पर पहुंच चुकी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top