Lok Sabha Election 2024 Results Kamal Hassan’s Statement
आपको बतादें, कि हाल ही तौर पर Kamal Hassan की नई फिल्म इंडिया 2 के लिए Chennai में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें कि आपकेा बतादें, कि इस प्रोग्राम के दौरान कमल हसन ने बड़ा बयान जारी किया था, जो कि इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होता देखा जा रहा है. आपकेा बतादें, कि इस वायरल बयान में कमल हसन Lok Sabha Election चुनावाी नतीजों को लेकर के कुछ कहते हुए नजर आ रहे है. जानकारी के लिए बतादें, कि इस प्रोग्राम के दौरान कमल हसन समेत रकुल प्रीत सिंह, एस शंकर, अनिरूद्ध रविचंदर और साथ ही साथ काजल अग्रवाल भी शामिल रही है.
आपकेा बतादें, कि प्रोग्राम की शुरूआत में ही मौनी राॅय और उर्वशी रौतेला ने अपनी खतरनाक परफाॅर्मेंस दी. जिसके बाद से इस प्रोग्राम की शुरूआत की गई. बतादें, कि चीफ गेस्ट के तौर पर यहां जयम रवि, कार्थी, एआर मुरूगादाॅस, लोकेश कनगराज भी शामिल रहे.
तेजी से वायरल हो रहा है कमल हसन का ये भाषण
बतादें, कि प्रोग्राम के ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम के दौरान में कमल हसन ने कहा है, कि वे एक तमिलियन है और साथ ही में एक भारतीय भी है. ऐसे में उन्होनें कहा है कि ये देश उनका भी है और अब यहां पर बांटने और राज करने की निति को नही चलने दिया जाएगा. अपने बयान में कमल हसन एक ब्रीटिश कंसेप्ट की बात करते हुए कहा है, कि प्रकार से पहले एक ब्रीटिश कंसेप्ट हुआ करता था कि फूट डालो और राज करो जो कि इसलिए किया जाता था, क्योंकि उनके पास में एक घर पहले से ही मौजुद था कि अगर राज नही होगा तो वे अपने घर लौट सकते है. पर अब जो लोग यहां पर राज कर रहे है, वे लोग इस बारें में विचार ही नही कर रहे है, कि आखिर अगर राज नही होगा तो वे कहां जाएंगे.