BJP is Trailing In these 4 states During Lok Sabha Election 2024
जैसा कि हम सभी लोग जानते है, कि आज 4 जून को Lok Sabha Election लोक सभा चुनावों के परिणामों को घोषित किया जाने वाला है. आपको बतादें, कि परिणामों के लिए अब सभी राज्यों में वोटों की गिनती की जा रही है. ऐसे में आपको बतादें, कि कुछ ऐसे राज्य है, जहां पर BJP बीजेपी को हार का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि NDA एनडीए गठबंधन को इस बार के चुनावों में 300 से अधिक सीटें मिलती हुई दिखाई पड़ रही है. इसके साथ ही में बडी खबर ये है, कि ऐसे तकरीबन 4 ऐसे राज्य है, जहां पर INDIA इंडी गठबंधन ज्यादा मतों के साथ में एनडीए को पीछे छोड़ रही है. आपकेा बतादें, कि इन राज्यों में हरियाणा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश शामिल है. जहां पर इंडी गठबंधन तेजी से एनडीए से ज्यादा वोटों को हासिल कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार ये बताया जा रहा है, कि तकरीबन 10 ऐसे राज्य इस बार देखे जा रहे है, जहां पर बीजेपी का परचम शायद नही लहरा पाएगा.
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पास इतनी सीटें
आपको बतादें, कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के वोटों की गिनती पर लोगों केा यकीन नही हो पा रहा है. बतादें, कि जहां पर साल 2019 के दौरान भाजपा पार्टी ने यहां पर भारी मतों के साथ में जीत को प्राप्त किया था. वहीं इस बार पार्टी यहां पर लुढ़कती हुई देखी जा रही है. आकड़ों के हिसाब से अगर बात की जाए तो आपको बतादें, कि उत्तर प्रदेश में मौजुद 80 लोक सभा की सीटों पर इस बार बीजेपी पार्टी केा महज 37 सीटें मिल पाई है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इंडी गठबंधन की सरकार यहां बनती हुई देखी जा रही है. जिसमें कि इंडी को यहां पर 42 सीटें मिल चुकी है.