Jammu-Kashmir Terror
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि हाल ही में एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के अंदर नौशेरा में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना ने दो आतंकियों को पकड़ा और उन्हें वहीं ढेर कर दिया. बताया जा रहा है, कि आतंकी नियंत्रण रेखा पर कोई साजिश रचने का प्रयास कर रहे थे. जिसके चलते जवानों ने उन्हें वही पर मार गिराया. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि आतंकियों के पास से वहां पर तकरीबन पिस्तौल और भारी मात्रा में हथियारों को भी जमा किया गया है.
खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि आतंकियों के पास से जवानों को दो पिस्तौल जमा हुई है. जिसके साथ ही में बहुत से हथियारों को भी जमा किया गया है.
दो आतंकियों की मौत
आपको बतादें, कि हाल ही में जम्मू कश्मीर के व्हाइट नाइट कोर टीम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इस बात की खबर दी है, कि किस प्रकार से नौशेरा में दो आतंकियों को घुसपैठ करते हुए पकड़ा गया. जिसके बाद से उन्हें वहीं ढेर कर दिया गया. एक्स पोस्ट में ये भी बताया गया है, कि कैसे 8 से 9 सितंबर की रात के बीच इस खबर का पता चला है, कि दो आतंकी लाम सेक्टर में कोई आतंकी साजिश का प्रयास कर रहे है. जिसके बाद से लाम सेक्टर के अंदर सर्च ओपरेशन किया गया और वहां पर इन दोनों आतंकियों को पकड़ा गया और उन्हें ढेर कर दिया गया. जिनके पास से जवानों को कई हथियार बरामद हुए है.
बतादें, कि पिछले कुछ महीनों से लगातार जम्मू कश्मीर के अंदर आतंकियों की साजिशें और घुसपैठ के मामले सामने आ रहे है. इसके साथ ही में बहुत से इलाकों में कई बार सेना और आतंकियों के बीच भिड़त को भी देखा गया है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को लेकर के कई सवाल उठ रहे है. जहां पर सेना ने लोगों को ये भरोसा दिलाया है, कि वे उनकी सुरक्षा के लिए हर मुमकिन प्रयास करेंगे.