Israel-Hezbollah
Israel-Hezbollah के बीच अब तनाव की स्थिति काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. जहां पर ये इस जंग ने अब बढ़ा रूप ले लिया है. इसके साथ ही में आपको बतादें, हिजबुल्लाह ने इजरायल पर तकरीबन 135 मिसाइलें दागी है. जिसके कारण से इजरायल पूरी तरह से दहल चुका है. 135 मिसाइलों के बाद से इजरायल के हर एक शहर में अफरातफरी और डर का माहौल कायम कर दिया गया है. ऐसे में इजरायल के अंदर नेतन्याहू सरकार के अंदर अब इस जंग को लेकर के बड़ा तनाव आ चुका है.

चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद आकरोष में हिजबुल्लाह
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि हिजबुल्लाह के अंदर अपने चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद से काफी आकरोष जाग चुका है. जिसके बाद से इजरायल को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हिजबुल्लाह आतुर हो चुका है. वहीं पर आपको बतादें कि सोमवार के दिन (Israel-Hezbollah) इजरायल पर हिजबुल्लाह की तरफ से दुसरा बड़ा हमला किया गया है. जिसके साथ ही में इजरायल के कई शहरों में 135 मिसाइलों को एक साथ दागा गया है. रिपोर्ट की मानें तो ये बताया जा रहा है, कि इजायल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है हाइफा. जहां पर हिजुबल्लाह ने कई रॉकेट दागे है. बढ़ते हुए तनाव की स्थिति में अब इजरायल की तरफ से भी जवाबी कार्यवाई की जा सकती है.

इजरायल के हाइफा को बनाया निशाना
हसन नसरल्लाह की मौत के बाद से दोनों गुटों (Israel-Hezbollah) के अंदर काफी ज्यादा तनाव है. जहां पर हिजबुल्लाह इस समय बदले की आग में तप रहा है. वपीं पर हिजबुल्लाह का गुस्सा इजरायल पर कहर भरमाता देखा जा रहा है. ऐसे में इजरायल भी अब ज्यादा दिनों तक चुप्पी में नही रहने वाला है. खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि सोमवार को इजरायल पर जो हमला हिजबुल्लाह ने किया है, वह अभी तक दूसरा सबसे बड़ा हमला था. जो कि इजायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर हुआ है.
खबरों के हवाले से ये बताया गया है, कि इजरायल के हाइफा पर जो हमला हिजबुल्लाह की तरफ से किया गया था, उस हमले में ‘फादी 1’ मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें कि हाइफा के दक्षिण में एक सैन्य अड्डे पर ये निसाना साधा गया था. इसके साथ ही में हिजबुल्लाह ने तिबेयरिस पर भी हमला किया था, जो कि तकरीबन 65 किमी की दूरी पर स्थित है. इन दिनों इजरायल और हिजबुल्लाह के जमीनी युद्ध में भी विस्तार देखनें को मिल रहा है. ये जंग अब रूकने का नाम नही ले रही है. जहां पर दोनों ही गुट एक दूसरे को पूरी तरह से बर्बाद करने पर उतारू हो चुके है. ऐसे में हालात काफी तनावपुर्ण बन चुके है. जिसके साथ ही में इजरायल के अंदर लोगों में डर को साफ महसूस किया जा सकता है.