​Akhilesh Yadav ने भाजपा को बनाया निशाना, कहा BJP कर रही है लोकतंत्र और संविधान की मर्यादा को भंग

Akhilesh yadav

Akhilesh Yadav Accuses BJP

हाल ही में लखनउ में हुई एक जनसभा के दौरान Akhilesh Yadav ने BJP भाजपा पार्टी के लिए अपना बड़ा बयान लोगों के सामने रखा. जिसमें कि वे BJP भाजपा पार्टी पर निशाना साधते हुए देखे गए है. आपको बतादें, कि इस जनसभा के दौरान Akhilesh Yadav अखिलेश यादव ने कहा है, कि BJP भाजपा पार्टी महज अपने राजनीतिक लाभ के लिए सत्ता का गलत प्रयोग कर रही है. इसके साथ ही में उन्होनें बताया है, कि किस प्रकार से भाजपा ने साजिश और ष्डयंत्रों की हर एक सीमा को अब पार कर दिखाया है.

Akhilesh yadav 2

Akhilesh Yadav ने भाजपा पार्टी पर कसे तंज

हाल ही में, सोमवार यानि 7 अक्टूबर को सपा के अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने BJP पर अपना कड़ा निशाना साधा है. जहां पर Akhilesh Yadav ने भाजपा पार्टी के लिए कई तंज कसते हुए ये इल्जाम लगाए है, कि पार्टी सत्ता का दुरूपयोग कर रही है. जो कि लोगों के हित के लिए ठीक नही है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि अखिलेश यादव ने BJP बीजेपी पार्टी के लिए कहा है, कि पार्टी सत्ता में रहने के लिए हर एक सीमा को पार कर रही है. जहां पर वे साजिश रच रहे है, ष्डयंत्र कर रहे है. पार्टी ने हर एक सीमा को अब पार कर दिखाया है, जिससे कि ये साबित होता है, कि पार्टी महज सत्ता के अंदर रहने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. इसके साथ में उनका कहना है, कि देश के अंदर इन दिनों अत्याचार अपनी चरम सीमा पर है. जहां पर अन्याय लोगों के लिए किया जा रहा है. लोगों के साथ धर्म के नाम पर भेदभाव हो रहा है. जिससे कि फूट डालने का काम इस समय देश् कि अंदर चल रहा है.

Akhilesh yadav 1

​सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav का कहना है, कि BJP भाजपा पार्टी ने सविंधान और लोकतंत्र की मर्यादा को अब तार तार कर के रख​ दिया है. ऐसे में BJP भाजपा पार्टी के राज में जन समस्यांए अब तेजी से बढ़ती हुई देखी जा रही है. इसके साथ् ही में महंगाई और बेरोजगारी का स्तर भी दिनों दिन बढ़ रहा है. लोगों में फूट डालने का काम पार्टी कर रही है. साथ ही में गरीब लोग न्याय की तलाश में इधर से उधर भटक रहे है. इसके साथ ही में देश के अंदर किसानों के साथ भी बेहद गलत किया जा रहा है. देश के अंदर बेरोजगारी का स्तर तेजी से उपर जाता दिख रहा है. जहां पर BJP पार्टी केवल अपने हितों के बारें में सोचती है. वहीं वर देश के लोगों को कोइ लाभ होता नही दिख रहा है. देश का युवा नौकरी की तलाश में इधर से उधर भटक रहा है. जहां पर पार्टी ने वादे तो बेहद बड़े बड़े किए है परंतु उन्होनें निभाने में भाजपा असफल है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top