Integral Coach Factory में इन पदों के लिए सामने आई भर्ती, 21 जून तक आप दे सकते है आवेदन, जानिए पूरी डीटेल्स

Sarkari Naukri 1 7

Integral Coach Factory Apprenticeship Posts are available here you can apply

अगर आपका भी सपना है, कि आप Railway रेलवे में नौकरी कर पाए. तो ऐसे में ये अवसर आपके लिए है. जिसमें कि आपकेा बतादें, कि हाल ही तौर पर Integral Coach Factory में Apprenticeship पदों के लिए भर्ती की खबरें सामने आ रही है. जहां पर आप आवेदन दे सकते है. बतादें, कि इस आवेदन को देने के लिए 21 जून तक की तारीख आखिरी तय की गई है. जिसके बाद से आप यहां पर आवेदन नही दे सकेंगे. ये भर्ती चेन्नई से सामने आई है. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि आप यहां पर online तरीके से भी अप्लाई कर सकते है. जहां पर 21 जून तक के लिए ये वेबसाइट pb.ofc.gov.in ओपन है. इसके साथ ही में आप योग्यता समेत पदों के बारें में भी जानकारी आसानी से ले सकते है. आइए जानतें है इसके बारें में पूरी डीटेल्स

क्या है योग्यता और कौन कर सकता है अप्लाई?

आपकेा बतादें, कि हाल ही में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री की तरफ से जिन पदों के लिए ये नियुक्तियां सामने आई है. उनके लिए योग्यतांए कुछ इस प्रकार से है. बतादें, कि इन पदों के लिए अगर आप आवेदन देना चाहते है तो ऐसे में आपका मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही में 12वीं कक्षा में गणिता और सांइस के विषयों के साथ में पास होना चाहिए. आईटी पदों के लिए अगर आप आवेदन देने के लिए जा रहे है, तो ऐसे में आपका 10वीं पास होना और साथ ही में आपके पास में आईटी सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. तभी आप इन पदों के लिए आवेदन दे सकते है. साथ ही में आपकों बतादें उम्र के बारें में वहीं उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है, जो कि 15 वर्ष की उम्र से लेकर के 24 वर्ष की उम्र तक के है. इस वेबसाइट http://pb.ofc.gov.inपर जाकर के आप अपना आवेदन दे सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top