BSF में निकली SI समेत इन पदों के लिए भर्ती, आज ही आप कर सकते है आवेदन, जानिए डीटेल्स

BSF Recruitment 2024

BSF Recruitment 2024 For SI Posts and Head Constable Posts Here You can Apply

आपको बतादें, कि अगर आप भी BSF बीएसएफ में Job नौकरी पाने की कोशिश कर रहे है, तो ये मौका आपके लिए है. जिसमें कि आपको बीएसएफ में SI एसआई और Head Constable हेड काॅन्स्टेबल के पदों पर नियुक्ति का अवसर मिलने जा रहा है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि 100 से भी ज्यादा रिक्त पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जून से BSF बीएसएफ के द्वारा शुरू की जाने वाली है. एक बेहतरीन नौकरी को पाने का आपके पास ये खास अवसर है. अगर आप यहां पर आवेदन देना चाहते है, तो इसके लिए आप online आवेदन की मदद से अप्लाई कर सकते है. आपको इस वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर के इन पदों से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएगी. आइए जानते है इस बारें में पूरी डीटेल्स

कौन कौन से पदों के लिए जारी हुए है आवेदन?

आपकेा बतादें, कि सीमा सुरक्षा बल की तरफ से हाल ही तौर पर ग्रुप बी और ग्रुप सी में सब इंस्पेक्टर और हेड काॅन्स्टेबल की पोस्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब जल्द ही 1 जून से शुरू की जाने वाली है. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि यहां पर आवेदन देने के लिए 30 जून तक की अंतिम तिथि को तय कर दिया गया है. जिससे पहले ही आपको अपना आवेदन दे देना चाहिए. इसके साथ ही में आपकी जानकारी के लि बतादें, कि लगभग 162 पदों के लिए ये नियुक्ति बीएसएफ की तरफ से निकाली गई है. जहां पर उम्मीदवार 30 जून तक अपना आवेदन सबमिट कर सकते है. Online माध्यम से आप इस वेबसाइट पर rectt.bsf.gov.in जाकर के अपना आवेदन दे सकते है. बतादें, कि इस बार बीएसएफ की तरफ से 11 पदों पर एसआई की भर्ती, 105 पदों पर हेड काॅन्स्टेबल की भर्ती और 46 पदों पर काॅन्स्टेबल की भर्ती सामने आई है.

किस तरह से आप कर सकते है अप्लाई?

आपकेा बतादें, कि अगर आप यहां पर आवेदन देना चाहते है, तो इसके लिए वेबसाइट पर जाकर के आपकेा रजिस्टे्रशन करना होगा. जिसके बाद से आपको फाॅर्म में अपनी सभी जानकारियां डाल कर के नेक्सट स्टेप को फाॅलो करना है. लास्ट में आपकेा शुल्क देकर के फाॅर्म सबमिट कर देना है. बतादें, कि अगर आप जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस से है, तो आपको शुल्क 200 रूपये तक देना होगा. इसके अलावा एससी और एसटी समेत आरक्षित वर्ग के लिए ये शुल्क 100 रूपये तक का है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top