Indoor Plants:
कुछ लोगों को अपने घर को सजाना बेहद पसंद होता है. ऐसे में अक्सर लोग बहुत सी महंगी चीजों के जरिए अपना रूम और अपना घर सजाने के बारें में सोचते है. अगर आप भी हाल ही में अपने बैडरूम केा सजाने के बारें में सोच रहे है. तो आज का ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसे Indoor Plants प्लांटस के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आप अपने बैडरूम केा सजा सकते है. इसके साथ ही में आपको बतादें कि बढ़ते हुए प्रदुषण के बीच में प्लांट की मदद से आप अपने बैडरूम में फ्रैश एयर का संचार भी बढ़ा सकते है. तो आइए जानते है
दरअसल, प्लांट हमारे घर को सुंदर और फ्रैश बनाने में काफी मददगार रहते है. जिसमें कि कुछ प्लांट तो बेहद खूबसूरत होते है जिन्हें आप अपने बैडरूम में सजाने के लिए भी लगा सकते है. हमारी इस लिस्ट में आपके बैडरूम में लगाने के लिए कुछ पौधें शामिल है. ये है कुछ विकल्प
स्पाइडर प्लांट/Spider Plant
अगर आप अपने रूम में कोई प्लांट लगाने के बारें में सोच रहे है, जो कि सुंदर भी हो और फायदेमंद भी तो स्पाइडर प्लांट आपके लिए एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है. दरअसल, ये प्लांट आपके पूरे घर के वातावरण को शुद्ध रखेगा. जिसमें कि काफी भरपूर मात्रा में आॅक्सीजन प्रोडक्शन करता है. स्पाइडर प्लांट देखनें में भी काफी सुंदर लगता है. ऐसे में आप इस प्लांट को अपने घर में और बैडरूम में लगा सकते है.
पीस लीली/Peace Lily भी हो सकता है एक अच्छा विकल्प
घर में नमी को बरकरार रखने के लिए या रूम टेम्परेचर को सही रखने के लिए आप पीस लीली को अपने रूम का हिस्सा बना सकते है. ऐसे में ये आपके रूम के अंदर की हवा को शुद्ध बनाने के लिए भी ये प्लांट आप लगा सकते है.
चमेली/Jasmine का पौधा
आपको बतादें, कि सफेद फूलों के साथ में आने वाला ये पौधा अपने साथ में एक बहुत बेहतरीन महक भी लेकर के आता है. जिससे कि आपके घर का वातावरण महक उठेगा. वहीं हवा को शुद्ध बनाने का कार्य भी आपका ये प्लांट कर देता है. ऐसे में बैडरूम के अंदर आप इस पौधे को लगा सकते है. इसके अलावा घर को सजाने में भी आप इस पौधे का इस्तेमाल कर सकते है.