Surya Namaskar:
आज के लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है. जिसमें कि डायबिटीज और बल्ड प्रेशर जैसी दिक्कतें आज कल के समय में आम हो चुकी है. ऐसे में ये बेहद जरूरी हो चुका है, हम सभी अपनी सेहत का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें. परंतु हेक्टिक लाइफस्टाइल को देखते हुए कुछ बदलाव करने भी बहुत जरूरी है. ऐसे में आज के इस ब्लाॅग में हम आपको Surya Namaskar के कुछ बेहतरीन फायदों के बारें में बताने के लिए जा रहे है.
आपको बतादें, कि Surya Namaskar करने से ना केवल आपकी फिजिकल हेल्थ बेहतर रहती है बल्कि आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी सूर्य नमस्कार काफी बेहतर मानी जाती है. ऐसे में Surya Namaskar के कुछ आसनों के जरिए से आप अपने आप को फिट एंड फाइन रख सकते है. जिसमें कि अगर आप रोजाना सूर्य नमस्कार करते है, तो आपके शरीर को कई सारे फायदे मिल सकते है. तो आइए जानते है
Flexibility को देता है बढ़ावा
आपको बतादें, कि अगर आप रोजाना सूर्य नमस्कार करते है, तो इससे आपकी बाॅडी की Flexibility को बढ़ावा मिलता है. जिसमें कि आपकी बाॅडी ज्यादा से ज्यादा Flexible हो जाती है. वहीं रोजाना सूर्य नमस्कार करने से आपकी बाॅडी लचीली बनी रहती है. मांसपेशियों को बेहतर बनाए रखनें में भी सूर्य नमस्कार काफी बेहतरीन साबित हो सकता है.
रक्त संचार को करता है बेहतर
आपकेा बतादें, कि सूर्य नमस्कार आपके शरीर में रक्त के संचार को बेहतर करने में भी कारगर माना गया है. जहां पर सूर्य की किरणों से आपके शरीर का रक्त प्योर भी बनता है. वहीं ये आपकी किडनी केा डिटाॅक्स करने में भी सहायता प्रदान करता है. ऐसे में सूर्य नमस्कार पूरे शरीर में बल्ड सर्कुलेशन को बेहतर बनाए रखने में मददगार साबित होता है.
बाॅडी पोस्चर Body Posture को बनाए बेहतर
बतादें, कि रोजाना सूर्य को नमस्कार करने में जिन आसनों को आप करते है, उनसे आपकी बाॅडी का पोस्चर बेहतर हो सकता है. यदि आपके शरीर के कई हिस्सों में दर्द रहता है, तो ऐसे में आपको रोजाना योगासन और सूर्य नमस्कार जरूर करनी चाहिए. जिससे कि आसानी से आपके शरीर का पोस्चर मेंटेन हो सकता है.