Inflation On Vegetables: आपको बतादें, कि इस समय पर प्याज और टमाटरों की बढ़ती हुई कीमतों से आम आदमी की जेब पर काफी असर देखनें को मिल रहा है.जहां पर बाहर खाना खाने की तुलना में घर पर बैठ कर के दाल रोटी खाना अब लोगों के लिए ज्यादा महंगा होता दिख रहा है. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि पिछले अप्रैल के महीनें से ही वेजिटेरियन खाने की थाली यानि रोज की दाल सब्जी के दामों में तकरीबन 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को देखा गया है. जहां पर अगर आप बाहर बैठ कर के यानि होटल में Non Veg Thali नाॅन वेज थाली अगर खाते है, तो वो आपको Veg Thali शाकाहारी थाली के मुकाबले में ज्यादा सस्ती पड़ने वाली है.
क्या कहते है आकड़े
जानकारी के लिए बतादें, कि अप्रैल के इस महीने में एक वेज थाली के दाम 27.4 रूपये तक पहुंच चुके है. जिसमें कि प्याज, टमाटर, आलू, चावल, रोटी और दही शामिल होते है. इसके साथ ही में ये भी आपको बतादें, कि पिछले साल तक यही कीमतें मार्केट में 25.4 रूपये तक की हुआ करती थी. जो कि अब बढ़कर के 27.4 रूपये पर पहुंच चुकी है. इसके साथ ही में प्याज और टमाटरों के दामों में भी बढ़ोतरी देखी गई है. अगर पूरे तरीके से महंगाई को देखा जाए. तो आपको बतादें कि प्याज के दामों में 41 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को देखा गया है. वहीं टमाटरों के दाम भी काफी हद तक बढते हुए देखे जा रहे है. जिसमें कि टमाटरों के दामों में अभी तक 40 प्रतिशत का इजाफा हो चुका है. बात करें चावलों के बारें में तो पहले की तुलना में ये कीमत अभी तक 14 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी के साथ में सामने आई है. इसके अलावा आलू के दामों में 38 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को दर्ज किया जा चुका है.
आपकेा बतादें, कि वेज थाली, आलू, प्याज और टमाटरों के समेत जीरा, मिर्च और खाना बनाने वाले तेल की कीमतों में भी इन दिनों काफी हद तक इजाफा देखा जा रहा है. जहां पर आम लोगों के लिए ज्यादा मुश्किलें बढ़ चुकी है. ऐसे में आपको बतादें, कि पिछले महीनें के मुकाबले में चिकन के दामों में गिरावट देखनें को मिल रही है. जहां पर अब चिकन मात्र 56.3 रूपये तक पहुंच चुका है. बात करें एक साल पहले के दामों की तो आपको बतादें, कि चिकन के यही दाम पहले 58.9 रूपये तक हुआ करते थे.