NVS Non-Teaching Jobs: अगर आप हाल ही में केाई बेहतरीन JOB जाॅब तलाश कर रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आज आपको TGT टीजीटी एवं PGT पीजीटी के पदों के बारें में जानकारी देने जा रहे है. आपकेा बतादें, कि Bhopal में तकरीबन 500 पदों के लिए हाल ही में ये भर्ती निकाली गई है. आपको बतादें, कि पहले ही इस आवेदन की प्रक्रिया को बंद कर दिया गया था. जहां पर एक बार फिर से आवेदन प्रक्रिया दोबारा से शुरू की गई है. NTA एनटीए ने हाल ही में इन पदों के लिए आवेदन देने की आखिरी तारीख को तय किया है. जिसमें कि ये बताया जा रहा है, कि 14 मई तक आप आखिरी आवेदन भर सकते है.
अगर आप भी इन आवेदनों को भरना चाहते है, तो आपकेा बतादें, कि 14 May इसके लिए आखिरी डेट तय हुई है. जिसमें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के आप बाकी की सभी जानकारी को भी जान सकते है. इस लिंक navodaya.gov.in को ओपन कर आप अपना पूरा फाॅर्म भर सकते है.
इस तरह से करें अप्लाई
आपको सबसे पहले की इस NVS वेबसाइट को ओपन करना होगा. जिसके बाद से पहले पेज पर आपको पॉप अप में भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगी. रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां वर मिलने वाली है. इसके साथ ही में आपको रजिस्ट्रेशन पेज पर अपने से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी देनी होगी. जिसके बाद से 3 स्टेप में अन्य डिटेल को भरकर के आपको ये पेज भी डन करना होगा. लास्ट स्टेप में आपको अपना निर्धारित शुल्क भर कर के पूर्ण रूप से फाॅर्म को भरना होगा. जिसके बाद से आप इसका प्रिंटआउट भी निकलवा सकते है.