Hyundai Car Discount Offers:
आपकेा बतादें, कि Indian Auto Market में हुंडई कंपनी की गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. जहां पर अगर आप भी हाल ही में इस कंपनी की गाड़ी को लेने के बारें में सोच रहे है, तो ये ब्लाॅग आज आपके काफी काम आ सकता है. दरअसल, आपको बतादें, कि मई के इस महीने में कंपनी अपनी बहुत सी गाड़ियों पर बेहतरीन Discount Offer अपने ग्राहकों के लिए लेकर के आई है. जिसमें कि आप भारी बचत के साथ में इन गाड़ियों को घर ला सकते है. तो आइए जानते है कि कौन कौन सी गाड़ियों पर आपकेा भारी छूट मिल रही है.

Hyundai i20 Discount Offer
देश भर में इस कार की डिमांड काफी ज्यादा है. जहां पर एक छोटे परिवार के लिए ये गाड़ी एक बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि i20 पर कंपनी इन दिनों भारी Discount Offer कर रही है. जिसमें कि कैश डिस्काउंट इस कार पर आपको मिल रहा है 25 हजार रूपये तक का है. इसके अलावा Exchange Offer के तौर पर आपकेा इस कार पर 10 हजार रूपये तक की छूट दी जा रही है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि कई जगहों पर इस डिस्काउंट की वैल्यू ज्यादा भी बनी हुई है.
Hyundai Aura
अगर आप एक बेहतरीन Compact Sedan काॅम्पैक्ट सेडान गाड़ी लेने के बारें में सोच रहे है, तो ये गाड़ी आपके लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकती है. जिसमें कि आपको 33 हजार रूपये तक का डिस्काउंट मिलने वाला है. बतादें, कि Hyundai Aura हुंडई ओरा पर आपकेा Cash Discount कैश डिस्काउंट 20 हजार रूपये तक का दिया जाने वाला है. वहीं अगर आप अपनी पुरानी गाड़ी को एक्सचेंज करते है, तो इसके लिए आपको 10 हजार रूपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट मिलने वाला है. बतादें, कि इस कार में आपकेा काॅर्पोरेट डिस्काउंट भी अच्छा खासा मिलने वाला है.

Hyundai Grand Nios i10
मई के महीने में इस कार पर आपको 48 हजार रूपये तक का डिस्काउंट कंपनी दे रही है. जहां पर आपको 35 हजार रूपये तक का कैश डिस्काउंट और साथ ही में 10 हजार तक का Exchange Offer दिया जा रहा है. इसके अलावा आपको काॅर्पोरेट डिस्काउंट भी कंपनी देने वाली है.