Hyundai Aura CNG
Hyundai की गाड़ियां लोग आज से नहीं बल्कि कई सालों से पसंद कर रहे है. यही वजह है की हुंडई की गाड़ियां आज भी इंडियन बाजार के फोर व्हीलर सेक्शन के अंदर सबसे आगे है. इस बार आपको बता दें एक और हुंडई की गाड़ी काफी सुर्खियां बटोरती हुई दिख रही है.
Hyundai की यह गाड़ी कोई और नहीं सीएनजी मॉडल वाली गाड़ी है जिसका नाम है Hyundai Aura CNG Model, बता दें ज्यादातर लोग अपने बजट को देखते हुए सीएनजी गाडियां ही लेना पसंद कर रहे है. Cng गाड़ी भी ऐसी जो बेहतरीन मायलेज दे, तो अगर आप भी बेहतरीन मायलेज वाली सीएनजी कार लेने की सोच रहे है तो अब पेश हो चुकी है Hyundai Aura CNG गाड़ी.
न केवल इस Hyundai Aura CNG मॉडल का लुक और डिजाइन एकदम बिंदास और सुंदर है बल्कि इसके इंटीरियर में मौजूद सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एक से अधिक एक बढ़कर न्यू और लेटेस्ट है. चलिए जानें इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Hyundai Aura E CNG की पावर जानें
Hyundai Aura E CNG में आपको तगड़ा इंजन मिलेगा.यह आपको एडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट और मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ मौजूद मिलेगी जो की 3.5 इंच स्पीडोमीटर के साथ में पेश की गई है. बता दें इसमें आपको तगड़ा इंजन ऐसा दिया जा रहा है जो आपको पहाड़ों तक में आसानी से स्पीड देगा. इसका इंजन 69hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करेगा जो ज्यादा से ज्यादा पॉवर देगा.
Hyundai Aura E CNG के सभी डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन
Hyundai Aura E CNG में आपको सभी डिजिटल फीचर दिए जाने वाले है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, मैप नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, यूएसबी पोर्ट, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, इमरजेंसी मन, हाई स्पीड अलर्ट आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर मौजूद है.
कीमत की जानकारी जानें
कीमत की अगर बात करें तो कीमत इसकी आपको 7.49 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइस में पढ़ने वाली है. यह कीमत आपको ऑन रोड होने के बाद और अधिक हो जाती है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेते है तो आपको यह सुविधा भी आपको आराम से मिलेगी. इसके लिए आपको बैंक से सबसे पहले लोन लेना होगा, लोन कंफर्म होने के बाद आपको इस और कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना होगा. जिसके बाद आप किसते जमा करेंगे.