Bajaj Pulsar N125 शानदार फीचर्स के साथ कम दाम में लाएं घर, जानें डिटेल्स

Picsart 24 09 05 14 26 25 443

Bajaj Pulsar N125

Bajaj की बाइक्स एक से बढ़कर एक शानदार सेल्स करने में बिजी है. बजाज के अगर सभी मॉडल की बात करें तो इसके हर एक मॉडल शानदार सेल्स करते हुए सबके दिलों में बसा है.

वहीं एक मॉडल बजाज का Bajaj Pulsar N125 स्पोर्ट्स लुक और डिजाइन में सबके दिलों की धड़कनों को बढ़ा रहा है. यह मॉडल इतना शानदार टॉप स्पीड देता है की खासकर युवाओं का दिल इसी बाइक पर आ रहा है. इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसमें आपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक डिजिटल दिए है. वहीं इंजन इसका आपको तगड़ा और धांसू दिया है जो ज्यादा से ज्यादा मायलेज देगा और अच्छा प्रदर्शन देगा.

Picsart 24 09 05 14 52 50 843

Bajaj Pulsar N125 All Advance & Digital Feature

इस बाइक के अंदर आपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, यूएसबी पोर्ट, सेफ्टी फीचर्स, डिस्क ब्रेक आदि जैसे सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर आपको मिलने वाले है.

Bajaj Pulsar N 125 का तगड़ा धांसू इंजन

इंजन की जानकारी दें तो आपको बता दें इसमें आपको खास तगड़ा इंजन दिया जाने वाला है. यह इंजन आपको 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा. यह इंजन तेज से तेज स्पीड देगा. वहीं आपको बता दें, इसमें आपको 11.6bhp की पावर और 10.8Nm का टॉर्क जनरेट मिलेगा. इस आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आराम से मिल रहा है. जो ज्यादा मायलेज देने में भी सक्षम है.

Price Range

कीमत की जानकारी भी जान लीजिए, अगर आप इस बाइक को लेते है तो बजाज की Bajaj Pulsar N 125 को आप 85000 रुपए की शुरुआत कीमत में ले सकते है.यह कीमत शुरुआत एक्स शोरूम कीमत बताई गई है. इसकी कीमत और अधिक हो जाती है ऑन रोड होने के बाद, अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो यह सुविधा भी आपको इस बाइक पर दी जा रही है. इसके लिए आपको अपने करीबी बैंक से लोन लेना होगा. बैंक द्वारा लोन कंफर्म हो जायेगा तो आपको यह बाइक फाइनेंस पर मिल जाएगी. जिसके बाद आपको कुछ अमाउंट का डाउन पेमेंट करना है. इसके बाद हर महीने किस्त जमा करनी है EMI के तौर पर. डाउन पेमेंट आपको लगभग 20 हजार रुपए तक करना होगा. इसके बाद आपको 5 हजार से 7 हजार रुपए तक की ईएमआई हर महीने देनी है बजाज मोटर्स को.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top