50MP कैमरा के साथ Honor 200 Smart 5100mAh बैटरी में उपलब्ध, जानें दाम

Picsart 24 09 30 11 58 55 624

Honor 200 Smart

आज ऐसे एक 5G Smartphone की जानकारी हम आपको देने जा रहे है जिसका बॉडी लुक और डिजाइन एकदम मस्त और जबरदस्त है. यह फोन ओप्पो वीवो वन प्लस फोन कंपनी का नहीं बल्कि Honor का न्यू हैंडसेट है. इस हैंडसेट का नाम है Honor 200 Smart 5G Smartphone

इस फोन का प्रोसेसर एकदम तगड़ा और Andoird सिस्टम एकदम धांसू है जो लेटेस्ट वर्जन पर आधारित है. वहीं इस फोन से आप अपनी वीडियो और फोटो एकदम फुल एचडी वाली क्वालिटी में ले सकते है. इसके अलावा इसका प्रोसेसर एकदम ऐसा दिया है जिस से आप हेवी गेम भी खेल सकते है. इसके अलावा इसकी बैटरी इतनी दमदार है की इसकी धांसू बैटरी आपको अवेलेबल मिलेगी. आइए जानें इसकी कीमत और बाकी की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 24 09 30 11 59 22 484

डिस्प्ले की साइज

डिस्प्ले की जानकारी भी आपको बता देते है. डिस्प्ले इसकी आपको साइज के साथ इस ऑनर 200 स्मार्ट में मिलेगी 2412×1080 पिक्सेल रिजॉल्यूशन वाली है, जो की 6.8 इंच का टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले के स्पोर्ट में मिलेगी. इसके अलावा इस डिस्प्ले में अपको 16.7 मिलियन कलर्स का सपोर्ट मिलने वाला है. वहीं प्रोसेसर की अगर जानकारी दें तो यह फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर के साथ मिलेगी.इसके अलावा इंटरनल मेमोरी भी आपको इसकी बता देते है. इसमें आपको 4GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध मिलेगा.

कैमरा स्पेसिफिकेशन

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसमें स्मार्ट और बिंदास कैमरा दिया गया है. बैक वाला पहला कैमरा इसका, 200 स्मार्ट कैमरा के तौर पर मिलेगा. इसका दूसरा कैमरा आपको 50 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर के साथ दिया है. तीसरा कैमरा इसका बैक साइड 2 मेगापिक्सेल डेप्थ सेंसर के साथ मिलेगा. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसके सामने वाले कैमरा में 2 मेगापिक्सेल सेंसर पोर्ट्रेट वाला कैमरा दिया है.

बैटरी की लाइफ

इस 5G फोन में अपको बैटरी भी बता देते है. इसके अंदर अपको तगड़ी वाली धांसू 5100mAh की बड़ी बैटरी दी जा रही है. यह बैटरी आपको 35W ऑनर सुपरचार्ज का सपोर्ट देगी. इसके अलावा इसमें आपको 5G इंटरनेट की सुविधा, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और तेज डेटा ट्रांसफर के लिए एनएफसी सपोर्ट दिया जा रहा है.

कीमत

यह अब इस ऑनर 5G Smartphone की कीमत की बात करें तो इसको आप ऑफिशियल वेबसाइट पर खरे सकते है करीब 20,500 रुपये की कीमत पर. यह फोन आपको पेटीएम और गूगल पे करने पर छूट देगा. जिसके बाद आप इसको असल कीमत से कम में खरीद सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top