Business Ideas
अगर आप भी कोई व्यापार करके अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो एक ऐसा ही Business Ideas हम आपके लिए लेकर आए हैं ,यह बिजनेस है पपाया फार्मिंग का बिजनेस आप पापीते की खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं ,और हर साल औसत 10 लाख से लेकर 15 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं ,और इसमें आपकी लागत भी काफी कम होती है .
Papaya Farming Business
Papaya Farming Business एक ऐसा बिजनेस है, जिसे आप काफी कम लागत में शुरू कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ,आप इसे एक बार खेतों में लगा कर दो से तीन साल तक यह आपको फल दे सकता है ,बाजार में पपीता की मांग आजकल बहुत ज्यादा है क्योंकि यह हमें हमारे हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं आईए जानते हैं पपीते के बिजनेस को कैसे करेंगे –
Papaya Farming Business के लिए अच्छे बीजों का चुनाव
Papaya Farming Business के लिए आपको सबसे पहले इसमें अच्छे बीजो का चुनाव करना होता है, इसमें कई तरह की अच्छी किस्म आती है जैसे- पूसा मेजेस्टी, रेड लेडी 786 ,पूसा डॉल्शरा इनकी खेती आप आसानी से कर सकते हैं ,वही आपके आसपास अगर कोई भी कृषि संस्थान है तो वहां से आप अच्छे किस्म के बीच प्राप्त कर सकते हैं.
Papaya Farming Business के लिए नर्सरी तैयार करना
Papaya Farming Business के लिए आप एक अच्छी नर्सरी तैयार करें ,इसके लिए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से करीब 1 किलो पपीते की बीजों की आवश्यकता होगी ,सबसे पहले आपको अच्छी उर्वरक शक्ति वाली मिट्टी की आवश्यकता होगी ,आप मिट्टी को अच्छी तरह से भुरभुरा करके सुखा ले और उसमें कंपोज्ड खाद मिला ले और इसके बाद उसमें पपीते के बीजों को लगाकर उसके ऊपर घास फैला दे ताकि बीजो को गर्माहट मिलती रहे , कुछ दिनों बाद इनमें अंकुरण आने लगेगा और पेड़ निकलने लगेंगे करीब एक से डेढ़ महीने बाद आप इन पौधों को खेतों में लगा सकते हैं .
Papaya Farming Business कब करें
Papaya Farming Business करने के लिए बारिश का मौसम अच्छा माना जाता है ,आप बरसात के शुरुआत होते ही इन पौधों को खेतों में लगा दे ,इसके लिए जुलाई से अगस्त का महीना सबसे अच्छा रहता है ,आप छोटे-छोटे गड्ढे खोदकर इसमें पौधों को लगा दें ,आप एक साथ दो पौधों को लगाए ताकि अगर एक पौधा खराब हो जाए तो दूसरा पौधा जीवित रहे। वहीं पपीते के पौधों को समय-समय पर पानी की आवश्यकता भी पड़ती है आपको इनकी सिंचाई की भी उचित व्यवस्था करनी चाहिए।
Papaya Farming Business हार्वेस्टिंग
Papaya Farming Business में पपीते की हार्वेस्टिंग करने का सही समय तब होता है जब आपको पपीते में हल्का पीलापन दिखने लगे तब आपको यह समझना चाहिए कि पपीते पकने लगे हैं अब आप इन्हें पेड़ों से तोड़कर बाजार में बेच सकते हैं.
Papaya Farming Business से कितना होता है मुनाफा
अगर आप एक हेक्टेयर की जगह पर इसे लगाते हैं तो आप लगभग 3000 पौधे लगाएंगे इससे आपको 1,50,000 किलो फल प्राप्त होंगे जिसे बेचकर आप लगभग 10 से 15 लाख रुपए आसानी से कमा सकते हैं ,वहीं अगर आप बीजों को लगाने से लेकर के इनके रखरखाव और सिंचाई हर चीज का खर्चा निकाल देते हैं तब भी आपको 10 से 12 लाख रुपए आसानी से कमाई के रूप में प्राप्त होंगे ,वहीं पपीते की फसल से आप 2 से 3 साल तक आराम से मुनाफा कमा सकते हैं यानी कि आप एक 1 साल खर्च करके दो से तीन साल तक इसका फायदा उठा सकते हैं .