Honda Activa
दोस्तों आज के मौजूदा समय में होंडा एक्टिवा Honda Activa Scooter एक ऐसी स्कूटर है जो हर किसी उम्र के लोगों के दिलों पर जादू किए हुए है. हर एक उम्र के लोग होंडा एक्टिवा स्कूटर की आसानी से चला लेते है. मौजूदा समय में भारत के ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर होंडा एक्टिवा स्कूटर सबसे अधिक बिक्री करने वाला स्कूटर है. इसकी सेल्स इतनी ज्यादा है कि टॉप 5 सेलिंग स्कूटर में होंडा एक्टिवा स्कूटर सेल्स में सबसे ऊपर रहता है.
होंडा एक्टिवा के मौजूदा समय में एक नहीं बल्कि कई सारे अलग अलग वेरिएंट है जो अलग अलग पहचान के लिए चर्चा में है. हर एक स्कूटर की कीमत और हर एक स्कूटर के लुक और डिजाइन के साथ साथ खास फंक्शन मौजूद है. इसके अंदर अपको डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन भर भर के मिलते है. अगर आप इसी दीवाली होंडा एक्टिवा लेने की प्लानिंग में है तो ऑफर के साथ आपको यह अब मिल जाएगी. आइए जानते है होंडा एक्टिवा की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से इसकी कीमत और इसके सभी फंक्शन भी जानें.
सभी न्यू फंक्शन मौजूद
सभी डिजिटल फीचर्स और फंक्शन के साथ आपको होंडा एक्टिवा मिल रही है. बता दें इसमें आपको डिजिटल फीचर के तहत डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट,टर्न बाय टर्न नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, डिग्गी में ज्यादा स्पेस आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
जानें कीमत की जानकारी
बता दें अगर आप होंडा एक्टिवा लेने की सोच रहे है तो आपको बता दें होंडा एक्टिवा का मॉडल आपको 90 हजार से शुरू मिलेगा जो ऑन रोड होकर एक लाख तक पढ़ जाता है. अगर आप लेने की सोच रहे है बजट के साथ तो अब आप इसी दीवाली इसको डाउन पेमेंट कर आराम से 15 से 20 हजार में खरीद सकते है. वहीं अगर आप इसका सेकंड हैंड मॉडल लेना चाहते है तो इस दीवाली बहुत सारी साइट पर ऑनलाइन यूज्ड अच्छी कंडीशन वाली होंडा एक्टिवा भी लिस्ट की गई है जो एकदम बजट के साथ मिल रही है. यहां आपको पहला मॉडल ऑनलाइन वेबसाइट OLX पर लिस्ट मिलेगा. इस साइट पर आपको 2016 मॉडल लिस्ट हुआ मिलेगा. यहां आपको इसकी कीमत देनी होगी केवल 25 हजार रुपए. यह पेमेंट आप चाहे तो किस्तों में भी आराम से दे सकते है. सेकंड हैंड मॉडल पर भी आराम से आपको फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है.