Honda Activa अब एक नए अवतार में देगी दस्तक, New Edition में मिलेंगे यह सभी फीचर्स

Picsart 23 10 01 13 09 03 957

Honda Activa Limited Edition : अगर आप भी नया स्कूटर लेने की सोच रहे है तो अब आप थोड़ा सा इंतजार कर लिजिए, ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर सेक्शन में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर होंडा एक्टिवा अब बहुत जल्द न्यू एडिशन में दस्तक देने वाला है. जी हां दोस्तों इस बार लॉन्च करने वाली है होंडा एक्टिवा अपना Honda Activa Limited Edition

इस नए होंडा एक्टिवा स्कूटर में आपको पहले से ज्यादा माइलेज और पहले के मुकाबले और भी ज्यादा फीचर्स मिलने वाले है. इसके अलावा इसका इंजन काफी धांसू और सॉलिड रहने वाला है. आईए जानते है इसमें मिलने वाली सभी खूबियां और सभी डिटेल्स.

Honda Activa Limited Edition Details

बता दें, होंडा कंपनी ने Honda Activa Limited Edition को अपने अलग अलग दो वेरिएंट में पेश किया है. पहला वेरिएंट इसका है डीएलएक्स वेरिएंट और दूसरा वेरिएंट है इसका स्मार्ट वेरिएंट.

Honda Activa Limited Edition Price

कीमत के मामले में इस होंडा एक्टिवा की एक्सशोरूम कीमत पहले वेरिएंट 80,734 रुपये है और दूसरा वेरिएंट इसका 82,734 रुपये है.

Honda Activa Limited Edition Engine

Honda Activa Limited Edition का इंजन आपको तगड़ा और धांसू दिया गया है.
इस स्कूटर में आपको दिया जा रहा है धांसू वाला BSVI OBD2, PGM-FI इंजन. यह इंजन 109.51 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन है. यह इंजन 7.64bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 8.9Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहता है.

Honda Activa Limited Edition Features

सभी फीचर्स इसके एकदम लेटेस्ट और न्यू स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाले दिए गए है. इसमें आपको कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फंक्शन, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल कंसोल, डिजिटल क्लस्टर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट्स आदि जैसे सभी फीचर्स दिए जा रहे है. वहीं अगर आप इस होंडा के स्कूटर को लेने के प्लान कर रहे है तो आप इसको फाइनेंस पर भी शो रूम पर जाकर ले सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top