Hero Splendor Plus XTEC
Hero की बाइक्स ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर गदर काट देती है. हीरो की बाइक निर्माता कंपनी एक ऐसी सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है जो सबसे अधिक बाइक की मैन्युफैक्चरिंग करती है. इसी बीच हीरो की एक और बाइक जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है और ऑटो बाजार के अंदर सुर्खियों में छाई हुई है.
बता दें, आज इस आर्टिकल में जिस हीरो की बाइक की हम बात कर रहे है. इस बाइक का नाम है Hero Splendor Plus XTEC Bike. यह एक ऐसी बाइक है जिसका मॉडल और लुक एकदम बिंदास और जबरदस्त है. कड़क बॉडी के साथ इसको पेश किया गया है.
बता दें इस Hero Splendor Plus XTEC में अपको सुपर कूल तगड़ा इंजन दिया गया है. वहीं इसके अंदर अपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन आधुनिक दिए जाते है. अगर आप इसको लेते है तो इसकी कीमत और बाकी की अन्य जानकारी भी जान लीजिए.

Hero Splendor Plus XTEC Engine
हीरो Splendor Plus XTEC में आपको तगड़ा इंजन दिया जाने वाला है. जो की ज्यादा पावर और बेस्ट परफॉरमेंस देने में सक्षम रहने वाला है. बता दें इस हीरो की बाइक के अंदर आपको 97.2 cc का पावरफुल तगड़ा धांसू इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन आपको 8.02 PS की पावर 8000 rpm पर और 8.05 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा. जो की 6000 rpm पर आपको मिलेगा.वहीं इसको चार स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. मायलेज की अगर जानकारी दें तो इसमें आपको 83.2 kmpl तक का माइलेज मिलेगा.
Hero Splendor Plus XTEC Price
Hero Splendor Plus XTEC Bike की कीमत की जानकारी भी आपको बता देते है. इस बाइक के अगर आप बेस वैरिएंट को लेते है तो आपको यह बाइक हीरो के शो रूम पर पढ़ने वाली है ₹92,515 रुपए से शुरू जो एक्स शोरूम कीमत है. वहीं इसके टॉप वैरिएंट को लेते है आप तो आपको इसकी कीमत ₹98,967 रुपए पढ़ने वाली है.
Hero Splendor Plus XTEC All Features
Hero Splendor Plus XTEC के सभी फीचर्स और फंक्शन की अगर जानकारी दें तो अपको बता दें इसके अंदर अपको सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक शानदार मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि जैसे सभी आधुनिक फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए है. इसके अलावा इसके अंदर कई सेफ्टी फीचर्स और फंक्शन भी दिए जाने वाले है.