Hero HF Deluxe
इंडियन ऑटो बाजार के अंदर टू व्हीलर सेक्शन की अगर जानकारी दें तो इन दिनों क्या पहले से ही हीरो की बाइक्स काफी जलवे भरी बाइक्स में शुमार रह चुकी है. हीरो की बात हो रही है और हीरो की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक यानी हीरो एचएफ डीलक्स Hero HF Deluxe की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक एक ऐसी बाइक है जो बेहतरीन बिक्री करती है और साथ ही मायलेज भी एकदम तगड़ा देती है.
इसी बाइक को अब न्यू मॉडल और न्यू डिजाइन के साथ पेश किया गया है. बता दें इस हीरो की बाइक को नए अपडेटेड वर्जन में लॉन्च कर सबका दिल धड़का दिया है हीरो मोटर्स ने. अब इसमें आपको सभी न्यू फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ अपडेट इंजन भी मिलेगा. आइए जानते है इस न्यू मॉडल में पेश हुई हीरो की इस बाइक की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Engine
Engine की अगर जानकारी दे, तो बता दें इस हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स Hero HF Deluxe bike के अंदर आपको एकदम धाकड़ इंजन मिलेगा जो ज्यादा से ज्यादा पावर देने के सक्षम रहने वाला है. इसके अंदर अपको ऐसा सॉलिड इंजन दिया जा रहा है जो पीक टॉर्क जेनरेट अच्छी पावर के साथ करेगा, जिस से अच्छा और बेहतरीन माइलेज अपको मिलने वाला है.
All Features Specifications Details
सभी न्यू वर्जन में आई इस हीरो की बाइक के फीचर की अगर जानकारी दें तो इसके अंदर अपको एक से बढ़कर एक धाकड़ और सॉलिड डिजिटल फीचर मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल डिस्प्ले, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट, साइड स्टैंड, फॉग लाइट्स, एलईडी लाइट आदि जैसे सभी आधुनिक फीचर इसके अंदर दिए जा रहे है.
Price
कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत आपको हीरो के शो रूम पर जाकर एक लाख से ऊपर पढ़ने वाली है. लेकिन अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो तीन साल के लिए आपको फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है हीरो बाइक निर्माता कंपनी द्वारा. इसके लिए आपको बैंक द्वारा बैंक से लोन लेना होगा, जिसके बाद आपको कुछ अमाउंट डाउन पेमेंट के जरिए जमा करनी है. उसके बाद आपको हर महीने किस्त जमा करनी है ईएमआई के तौर पर. लिए गए बैंक लोन पर आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना होगा सालाना के तौर पर.