New Mahindra Bolero का किलर लुक सबको भाया, जबरदस्त इंजन संग खास फीचर

Picsart 23 05 13 14 31 35 997

Mahindra Bolero

नई नई गाड़ियां आजकल लॉन्च होकर सबके दिलों पर जादू कर रही है. ऐसे में जानदार और दमदार गाड़ी के रूप में महिंद्रा की गाड़ियां काफी चर्चा में बनी हुई है. इसी बीच अब महिंद्रा की न्यू Mahindra Bolero भी जमकर सुर्खियां बटोरते हुए दिख रही है. बता दें महिंद्रा ने अपनी पेश कर डाली है न्यू लुक के साथ नई Mahindra Bolero जिसको देख सबका दिल धड़क रहा है.

यह नई Mahindra Bolero माइंड ब्लोइंग कॉलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल मिलेगी. साथ ही इसमें आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भी इंटीरियर में मौजूद मिलेगा. साथ ही साथ ये गाड़ी धाकड़ पावरफुल इंजन के साथ पेश की गई है को सड़कों पर फर्राटे काटने पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा क्या कुछ खास मिलेगा और कितनी कीमत इसकी होने वाली है आइए जानते है इस Mahindra Bolero की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Mahindra Bolero Neo Plus

Engine Details

Mahindra Bolero की इस न्यू 9-सीटर कार में अपको मिलने वाला इंजन भी बता देते है. बता दें इस गाड़ी में आपको धांसू और दमदार इंजन दिया जाने वाला है. इसके अंदर अपको नए प्लेटफॉर्म U171 पर बनाया जा रहा है. इसमें आपको 1.5-लीटर m-हॉक डीजल इंजन दिया जायेगा. ये कार 74 hp की पावर और 210 न्यूटन-मीटर के पीक टार्क को जनरेट करने में भी मदद करती है. वहीं इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलेगा साथ में. अगर माइलेज की जानकारी दें तो इसका mayalge आपको 17km प्रति लीटर का पढ़ने वाला है.

Digital Feature

Mahindra Bolero की इस न्यू 9-सीटर कार में मिलने वाले सभी डिजिटल फीचर्स और फंक्शन की बात करे तो इस कार में अपको सभी डिजिटल फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, semi-digital instrument console, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, USB कनेक्टिविटी का सपोर्ट, 6 Airbags, Auto AC, ,Stability Control, Tire Pressure Monitoring, Hill Start Assist, सीट बेल्ट अलर्ट, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, Rear View Camera सेंसर, ट्रैक्शन कंट्रोल आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर अपको मिलेंगे.

Price

बात करे इस गाड़ी की कीमत की तो ये कार आपको महिंद्रा के शो रूम पर एक रिपोर्ट मुताबिक पढ़ने वाली है 9.9 लाख रुपए से शुरू. यह कीमत टॉप मॉडल में जाकर बढ़ जाती है. वहीं ऑन रोड होकर इसकी कीमत एक्चुअल प्राइस से अधिक हो जाती है. वहीं अगर आप इसको फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते है तो इसकी सुविधा भी आपको आराम से मिल जाएगी. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. जिसपर अपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर चुकाना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top