Hero Glamour स्मार्ट लुक और स्मार्ट फंक्शन के साथ लॉन्च, कीमत भी बहुत कम

Picsart 24 08 23 12 36 39 252

Hero Glamour

हीरो मोटर्स की हर एक बाइक भारत के टू व्हीलर क्षेत्र के अंदर काफी अच्छी सेल्स करते हुए हर वक्त पाई जाती है. हीरो बाइक निर्माता कंपनी एक ऐसी बाइक निर्माता कंपनी है जो पूरे इंडिया में पॉपुलर है. खासकर अगर मिडिल क्लास फैमिली की बात करें तो हर मिडिल क्लास फैमिली हीरो की बाइक लेना पसंद करती है, क्योंकि यह न केवल अच्छा माइलेज देती है बल्कि बजट में भी फिट रहती है.

अपनी पापुलैरिटी को बढ़ाने के लिए और लोगों के दिलों में जगह बनाए रखने के लिए, हीरो फिर एंट्री कर रही है अपनी एक न्यू बाइक के साथ. इस बार हीरो मोटर्स ने पेश की है अपनी नई बाइक जिसका नाम है Hero Glamour बाइक.

हीरो की यह हीरो ग्लैमर बाइक अपने ग्लैमरस लुक के साथ लॉन्च हुई है. इसमें हीरो बाइक निर्माता कंपनी ने सभी स्मार्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन भर भर के दिए हैं. दमदार इंजन और इसका आकर्षित लुक सबको फिदा कर रहा है. अगर आप हीरो की इस Hero Glamour Bike की पूरी जानकारी विस्तार से लेना चाहते है तो जानें इसकी जानकारी नीचे इस आर्टिकल में.

Picsart 24 08 23 12 36 56 558

Hero Glamour बाइक के कलर ऑप्शन

सबसे पहले आपको हीरो की इस बाइक के लुक और डिजाइनिंग के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते हैं. हीरो ने अपनी इस नई हीरो ग्लैमर की बाइक में ज्यादा बदलाव तो नहीं किया है, लेकिन पहले के मुकाबले इसको और आकर्षित बनाया गया है. इसको स्लिम बॉडी के साथ कंप्यूटर डिजाइनिंग दिया गया है जिससे यह बाइक और खूबसूरत और दमदार लग रही है. वहीं अगर इस बाइक में मिलने वाले सभी कलर ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको अट्रैक्ट के देने वाला कलर ब्लैक मेटैलिक सिल्वर नए पेंट स्कीम के साथ दिया है. यह बाइक आपको दो अलग अलग अलग वेरिएंट के साथ मौजूद मिलेगी. दोनों मॉडल की कीमत अलग अलग ही रहने वाली है.

जानें कीमत

अगर कीमत की डिटेल दे तो आपको बता दे इस नए हीरो की हीरो ग्लैमर बाइक को आप एक नहीं बल्कि दो अलग अलग वेरिएंट के साथ ले सकते है. पहला मॉडल होगा इसका बेस मॉडल यानी यह वेरिएंट आपको ड्रम ब्रेक वेरिएंट की सुविधा के साथ मिलेगा जिसकी कीमत 83,598 रुपए है जो इसकी एक्स शोरूम कीमत है. इसके अलावा इसका दूसरा मॉडल वेरिएंट होगा डिस्क ब्रेक मॉडल के साथ जिसको आप 87,598 रुपए की (एक्स-शोरूम) पर खरीद सकते है. दोनों की कीमत ऑन रोड होकर अधिक हो जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top