“गुलाम” फिल्म के बाद आमिर के साथ विक्रम ने नही किया काम
आपको बतादें, बॉलीवुड के जानें मानें डायरेक्टर विक्रम भट्ट जिन्हे अपनी हॉरर फिल्मों के लिए काफी जाना जाता है. उन्होनें कभी आमिर खान के साथ में “गुलाम” मूवी को शूट किया था. हालांकि, आपको बतादें, कि पहले उनसे इस फिल्म को छीन लिया गया था. जिसमें कि ये फिल्फ पहले महेश भट्ट शूट करने वाले थे. परंतु फिर विक्रम भट्ट को ये मौका मिला कि वे इस मूवी को डायरेक्ट कर सके. आपको बतादें, कि गुलाम मूवी एक गैंग्स्टर की कहानी है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इस मूवी को डायरेक्ट करने के बाद से विक्रम भट्ट को बेस्ट डायरेक्टर और फिल्मफेयर को अवॉर्ड भी दिया गया था.

हाल ही में विक्रम भट्ट ने अपनी इस मूवी के बारें में कुछ बातें बताई है. जिसमें कि उन्होनें बताया है, कि किस प्रकार से ये फिल्म काफी ज्यादा रोचक और टविस्टेड रही उनके लिए. साथ ही में कैसे पहले उन्हें ये मूवी डायरेक्ट करने से मना कर दिया गया और बाद में उन्हें ये मूवी मिली. विक्रम भट्ट ने बताया कि उनसे पहले महेश भट्ट को ये मौका दिया गया था, कि वे इस मूवी को डायरेक्ट करें. वहीं विक्रम भट्ट को अंत में ये मौका दिया गया, कि वे बड़े पर्दे के सामने इस मूवी को एक बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ में पेश कर पांए. इसके साथ ही में आपको बतादें, गुलाम एक आखिरी मूवी थी, जिसके बाद से विक्रम भट्ट ने कभी भी आमिर खान के साथ दोबारा काम नही किया. इसके पीछे उन्होनें वजहों का भी जिक्र किया है.

क्यों आमिर के साथ नही किया काम?
आपको बतादें, कि विक्रम भट्ट ने अपने हाल ही के एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि किस प्रकार से उन्होनें आमिर के साथ में दो फिल्में की थी. जो थी “दिल है के मानता नही” और “हम है राही प्यार के”. इसके बाद में उन्होनें आमिर के भाई के साथ में भी एक मूवी की थी जो थी मदहोश. उन्होनें बताया कि “मदहोश” बड़े पर्दे पर कुछ खास चल ना सकी. जिसके बाद में गुलाम मूवी की बात चली. विक्रम भट्ट ने बताया कि किस प्रकार से ये मूवी पहले खुद महेश भट्ट के हाथों से डायरेक्ट होने वाली थी. परंतु बाद में उन्हें ये मूवी दी गई. उन्होनें बताया कि उनकी कई सारी फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद से मुकेश भट्ट ने उन्हें कंपनी से निकाल दिया था. फिर उन्हें एक बार और मौका मिला जिसमें कि उन्होनें एक बार फिर से भट्ट बरदर्स के साथ में काम किया. इसके बाद से उन्होनें “फरेब” फिल्म को डायरेक्ट किया.
विक्रम भट्ट ने बताया कि गुलाम फिल्म के बाद भी उन्होनें आमिर खान के साथ काम करने को लेकर के काफी बातचीत की थी. परंतु तब तक आमिर खान अपने मेंटल स्पेस को लेकर के एक ब्रेक पर थे. ऐसे में उन्होनें बताया कि वे एक ऐसे डायरेक्टर नही है, तो इतना लंबा इंतजार कर सके. ऐसे में उन्होनें गुलाम फिल्म के बाद से आमिर के साथ काम नही किया.