Tata CURVV CNG करेगी सबको हक्का बक्का, मिलने वाले है ये खास फीचर्स

Picsart 24 08 11 09 04 07 361

Tata CURVV CNG

Tata की गाड़ियां आजकल सुर्खियां बटोरती हुई नजर आ रही है. अगर आप भी नई गाड़ी लेने की इसी साल प्लानिंग में है तो आप टाटा के न्यू मॉडल को अपनी नई गाड़ी बना सकते है. बता दें, टाटा मोटर्स अब फोर व्हीलर में अपने ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए पेट्रोल डीजल और यहां तक सीएनजी में भी गाडियां पेश कर रहा है. हाल फिलहाल में एक रिपोर्ट में सामने आया है की ग्राहक सीएनजी गाड़ियों को ओर ज्यादा बढ़ रहे है. ऐसे में इसी डिमांड को समझते हुए टाटा ने भी अपनी एक नई सीएनजी गाड़ी लॉन्च की है. सबसे पहले आपको इस गाड़ी का नाम बता देते है. इस टाटा की गाड़ी का नाम है Tata CURVV CNG अगर इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते है तो जानिए इसकी पूरी डिटेल्स.

Tata Curvv होगी इसलिए खास

अगर आप टाटा की यह गाड़ी लेने की प्लानिंग में है तो आपको इस न्यू Tata Curvv में सभी खास फीचर मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल मीटर, डिजिटल 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इमरजेंसी ब्रेक, पार्किंग सेंसर, कैमरा व्यू, सुरक्षा के लिए छह एयरबैग दिए है. खास बात तो यह है इसका आपको इलेक्ट्रिक वर्जन भी मिलने वाला है. टाटा ने इसको अच्छी बैटरी लाइफ के साथ भी लॉन्च किया है. जिसकी रेंज काफी तगड़ी रहने वाली है. कहा जा रहा है की इसको फुल चार्ज करने के बाद यह गाड़ी आपको केवल 15 मिनट के चार्ज पर करीब 150km तक की रेंज देने वाली है.

Picsart 24 08 11 09 04 30 315

जानें कीमत

कीमत की अगर बात करें तो अगर आप इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लेने वाले है तो टाटा की यह न्यू TATA CURVV EV की कीमत आपको ऑटो बाजार के अंदर 17.49 रुपए से लेकर 21.99 रुपए तक पढ़ने वाली है, जो शो रूम प्राइस है.

Tata Curvv तीनों वर्जन में उपलब्ध

टाटा की यह कार इन दिनों सोशल मीडिया पर भी खूब छाई हुई है. इसकी वजह टाटा की गाड़ियों की जमकर सेलिंग है. जारी हुई एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शुमार टाटा की ही गाड़ियां है. अगर बात टाटा की न्यू Tata Curvv की करें तो इसके
इलेक्ट्रिक वर्जन में आपको लगभग 500 km तक की ड्राइविंग रेंज आराम से मिलने वाली है. वहीं इसके अलावा अगर इसके दूसरे वर्जन यानी इसके पेट्रोल वर्जन की जानकारी दें तो आपको इसके अंदर दमदार और तगड़ा इंजन मिलेगा जो ज्यादा से ज्यादा पावर जेनरेट करेगा. इसके पेट्रोल वर्जन में आपको 1.2 लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है. फिलहाल अभी टाटा मोटर्स की ओर से इस कार को पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ पेश किया जाएगा ऐसी खबरे सामने आ रही है. बता दे, टाटा इस कार को टाटा ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ किया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top