Google Pay की नई सर्विस
गूगल ने अपने ऐप Google Pay पर गोल्ड लोन देने की सुविधा के बारे में एक गूगल इवेंट में घोषणा की, इसमें उसने 50 लाख रुपए तक का गोल्ड देने की बात कही है और इसके लिए किसी डॉक्यूमेंट या सिविल स्कोर चेक करने की भी जरूरत नहीं होगी।
अगर आपके पास भी है घर में सोना और आप लेना चाहते हैं लोन तो अब आपको परेशान होने की बिल्कुल भी कोई जरूरत नहीं है और आपको इसके लिए किसी भी बैंक के भी चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ,आप बहुत ही आसानी के साथ घर बैठकर ही अपने मोबाइल फोन से केवल एक ऐप के जरिए लोन ले सकते हैं और यह ऐप है Google Pay का ऐप ,इसके जरिए आप आसानी से गोल्ड लेने सकते हैं .

Google Pay मुथूट फाइनेंस के साथ मिलकर एक नई स्कीम लेकर आए हैं जिसमें Google Pay के जरिए आप बिना किसी डॉक्यूमेंट के 50 लाख रुपए तक का लोन आसानी से ले सकेंगे ,इस स्कीम में आप 5 लाख से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं . ये घोषणा Google For India Event में की गई जो की 3 अक्टूबर को आयोजित हुई।
Google For India Event

Google For India Event में कई सारी घोषणाएं की गई जिनमे गोल्ड लोन से लेकर पर्सनल लोन और गूगल के AI टूल जैमिनी में 8 रीजनल भाषाओँ में लांच करने की भी बात की गई ,आइये जानते हैं Google For India Event की कुछ ख़ास बातें –
Google For India Event में Google Pay गोल्ड लोन
Google For India Event में गूगल के ऐप Google Pay पर गोल्ड लोन की बात की गई ,इसमें आपको गूगल में गोल्ड लोन की सुविधा दी जाएगी ,जिसमें आपको गोल्ड के प्रेजेंट टाइम के कीमत के आधार पर लोन दिया जाएगा , इसमें आप 5 लाख रूपए से लेकर 50 लाख तक का गोल्ड लोन ले सकेंगे, इसके साथ ही आप लोन लेने के बाद इसका जो ब्याज होगा उसे भी आप ऑनलाइन जमा कर पाएंगे और आसानी से अपनी किस्तों को दे पाएंगे।
Google For India Event में Google Pay पर पर्सनल लोन

Google Pay पर आप आप 50 लाख के गोल्ड लोन के अलावा 5 लाख तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं ,पर्सनल लोन के लिए गूगल ने आदित्य बिरला कैपिटल के साथ पार्टनरशिप भी करी है जिससे गूगल पे से लोन लेने वालों के लिए सुविधा हो सके और वह 5 लाख तक का लोन आसानी से ले सकते हैं.
AI टूल gemini को 8 रीजनल भाषाओं में लॉन्च
इसके अलावा गूगल पर इंडिया इवेंट में AI टूल gemini को 8 रीजनल भाषाओं में लॉन्च किया गया है ,जिसमें हिंदी भी शामिल है. gemini लाइव को गूगल ने हिंदी लैंग्वेज में शुरू कर दिया है ,आने वाले समय में गूगल कंपनी कई सारी भाषाओं को gemini लाइव में ऐड करेंगी जिसमें -बंगाली ,गुजराती, मलयालम ,मराठी ,तेलुगू ,तमिल और उर्दू लैंग्वेज है इन सभी लैंग्वेजों को gemini लाइव में ऐड किया जाएगा यह सभी ऐलान 3 अक्टूबर को एनुअल इवेंट गूगल पर इंडिया में किए गए हैं .