FD Interest Rates: SBI और HDFC सहित कई सारे बैंको की एफडी रेट्स में हुआ बदलाव ,जानिये डिटेल्स

FD Interest Rates

FD Interest Rates

FD Interest Rates : बैंक में अपने पैसे को निवेश करना काफी सुरक्षित विकल्प माना जाता है ,जिसमे आपको काफी आकर्षक ब्याज दर दी जाती है ,यह ब्याज दर सामान्य नागरिको और वरिष्ठ नागरिको के लिए अलग-अलग होती है। अगर आप भी बैंक में एफडी कर अपना पैसा सुरक्षित रखना चाहते है तो आइये जानते है कौन सा बैंक कितना ब्याज दर दे रहा है।

HDFC Bank FD Interest Rates

FD Interest Rates

HDFC बैंक अपने ग्राहकों को काफी कम समय में काफी अच्छा इंट्रेस्ट रेट देता है। HDFC बैंक 18 महीने से 21 महीने में के लिए 7.25% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% प्रति वर्ष का ब्याज दर देता है। वही 21 महीने से 2 साल की अवधी में एफडी करने पर सामान्य नागरिको के लिए 7.00% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50% प्रति वर्ष का ब्याज दर दिया जाता है। एवं 2 साल 11 महीने (35 महीने) की एफडी पर सामान्य नागरिको के लिए 7.35% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.85% प्रति वर्ष का ब्याज दर दिया जाता है .

YES Bank FD Interest Rates

Untitled design 2024 11 16T121534.772

YES Bank भी काफी अच्छा FD Intrest Rates दे रहा है. इसमें 7 दिन से 14 दिन तक एफडी करने पर सामान्य नागरिकों को 3.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.75% का ब्याज दर दिया जाता है वही पर
15 दिन से 45 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए 3.70% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.20% का ब्याज दर दिया जाता है।

वही अवधि बढ़ने के साथ एफडी की दर भी बढ़ती जाती है इसमें 1 वर्ष 1 दिन से 18 महीने तक एफडी करने पर सामान्य नागरिकों को 7.50% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.00% का इंट्रेस्ट दिया जाता है एवं 18 महीने के लिए एफडी पर सामान्य नागरिकों को 8.00% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 8.50% का इंट्रेस्ट मिलता है .

SBI Bank FD Interest Rates

Untitled design 2024 11 16T121439.022

एसबीआई देश का सबसे बड़ा बैंक है जिसमे देश के करोडो लोगो के द्वारा निवेश किया जा चुका है इसमें आपको एफडी करने पर काफी आकर्षक और उच्च ब्याज रिटर्न मिलता है . इसमें एफडी करने पर सामान्य नागरिको को 7 दिन से 10 वर्ष तक की अवधि के लिए 3.50%-7.25% प्रति वर्ष का ब्याज दर दिया जाता है और वरिष्ठ नागरिको को 7 दिन से लेकर 10 वर्ष तक की अवधि में 4.00%-7.75% प्रति वर्ष का ब्याज दर दिया जाता है

वही पर टैक्स सेविंग एफडी पर सामान्य नागरिको को  6.50% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिको को 7.50% प्रति वर्ष का ब्याज दर दिया जाता है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top