SBI FD
SBI FD : एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई सारी स्कीम लेकर आता है जिसका लाभ भारत में रहने वाले लोगों को मिलता है, एसबीआई में निवेश किया हुआ धन सुरक्षित माना जाता है, इसमें से कई स्कीम ऐसी भी हैं जिसमें आप एकमुश्त राशि जमा करके गारंटी रिटर्न ले सकते हैं,आइये एसबीआई की ऐसी कुछ प्रमुख एफडी के बारे में जानते हैं –
रेगुलर SBI FD
रेगुलर SBI FD में आप ₹1000 से अपना खाता खोल सकते हैं ,आप इसमें न्यूनतम 7 दिनों और अधिकतम 10 सालों के लिए अपना खाता खोल सकते हैं ,वही इस स्कीम में सामान्य नागरिकों को 3.50% से 7.25% का वार्षिक ब्याज मिलता है और वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 7.7 % का वार्षिक ब्याज दिया जाता है, इस स्कीम के अंतर्गत लोन की सुविधा भी ले सकते हैं, इस स्कीम में ब्याज का भुगतान मंथली , क्वार्टरली, इयरली किया जाता है .
टैक्स सेविंग SBI FD
टैक्स सेविंग SBI FD में आप न्यूनतम ₹1000 और अधिकतम 1.50 लाख तक का निवेश कर सकते हैं ,वहीं इस योजना की अवधि 5 से 10 साल की होती है। इस एसबीआई की स्कीम में सामान्य नागरिकों को 6.50%और वरिष्ठ नागरिको को 7% का ब्याज दिया जाता है ,वही जब तक आपकी पॉलिसी मच्योर नहीं हो जाती तब तक आप इस स्कीम से पैसे नहीं ले सकते हैं, इसमें फाइव ईयर का लॉक इन पीरियड होता है ,वही आपको इसमें धारा 80 c के तहत डेढ़ लाख रुपए तक टैक्स का बेनिफिट मिलता है .
एनआरआई SBI FD
एनआरआई SBI FD कि यह योजना चालू खाता, बचत खाता, सांवधि जमा खाता और आवर्ती जमा खाता कई तरह के विकल्प में जा सकते हैं और इस योजना में जमा की हुई राशि का 90% तक का अमाउंट निकाला जा सकता है ,वही इस योजना में मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है और आप अपनी सुविधा के अनुसार मैच्योरिटी से पहले भी इस राशि को निकाल सकते हैं.
इस योजना के अंतर्गत एनआरआई और भारतीय नागरिक दोनों ही निवेश कर सकते हैं इस योजना में न्यूनतम ₹1000 से निवेश किया जा सकता है तथा इस योजना में अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है .
अनन्युटी डिपॉजिट SBI FD
अनन्युटी डिपॉजिट SBI FD ऐसी योजना है जिसमें आप एकमुश्त राशि जमा करके हर महीने ब्याज का पैसा ले सकते हैं, इस योजना के अंतर्गत आप ₹1000 तक की राशि जमा कर सकते हैं वहीं अधिकतम कोई लिमिट नहीं तय की गई है ,इस स्कीम में आपको डिपॉजिट करने के बाद अगले महीने से अनन्युटी मिलने लगती है और आप इसमें 36 , 60 , 84 ,120 महीना के लिए पैसे जमा कर सकते हैं .