Face Glowing Drinks
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं, कुछ ऐसी विटामिन्स से भरी ड्रिंक्स जो आपके फेस की ग्लोइंग को बढ़ा देगी. साथ ही अगर आप यह सभी ड्रिंक्स अपनी डाइट में लेते है तो आपकी त्वचा मुलायम और गोरी भी नेचुरल तरीके से होगी. तो आइए जानते है वो सभी ड्रिंक्स के बारे में पूरी जानकारी.
संतरा का जूस
आपको बता दें, अगर आप अपनी डाइट में संतरे का जूस शामिल करते है तो आपको इस से vitamin C की और vitamin A की भरपूर मात्रा मिलती है. यह विटामिन आपके फेस के लिए काफी लाभकारी माने गए है जो आपके फेस के ग्लो को बढ़ाते है. साथ ही आपके फेस पर नेचुरल तरीके से शाइन ब्यूटी लाते हैं. तो अगर आप अपनी डाइट में शामिल कर लेंगे संतरे का जूस तो यह आपके चेहरे को खूबसूरत बनाएगी.
नींबू का रस
अगर आप नींबू का जूस अपनी डाइट में शामिल कर लेंगे तो इससे आपके पूरे चेहरे को हाइड्रेशन मिलेगी और साथ ही आपका ग्लो बना रहेगा. तो चेहरे को चमकदार और नेचुरल ग्लोइंग बनाने के लिए आप रोजाना सुबह में सबसे पहले नींबू का पानी जरूर पी लें. इस से आपकी ब्यूटी बनी रहेगी.
कीवी का जूस
कीवी में वह पोषण तत्व मौजूद होते हैं जो हमारे शरीर को पूरी तरीके से स्वस्थ रखते हैं. अगर आप कीवी का जूस बनाकर अपनी डाइट में लेंगे तो इससे आपकी त्वचा एकदम गोरी और साफ रहेगी. तो ग्लो करने के लिए और अपने फेस की चमक बढ़ाएं रखने के लिए शामिल करें कीवी का जूस अपनी डाइट में.
अनानास
अगर आप अपने दाग धब्बों को खत्म करना चाहते हैं और अपने चेहरे के रंग को साफ करना चाहते हैं, तो अनानास जूस का सेवन अपनी डाइट में शामिल करें.
अनार जूस
अनार जूस का सेवन आपके खून को बढ़ाने में भी मदद करेगा साथ ही फेस पर ग्लोइंग पिंक कलर लाने में भी मददगार रहेगा.
अमरूद का जूस
अमरूद का जूस भी आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते है. इसका सेवन आपके फेस पर नेचुरल ब्यूटी आएगी. साथ ही इसका सेवन आपको विटामिन और आपके फेस को वो सभी पोषण तत्व देगा जो आपकी स्किन प्रॉब्लम को दूर करते है. तो आप अमरूद के जूस का सेवन कर सकते है अपने त्वचा की सुंदरता के लिए.
स्ट्रॉबेरी
स्ट्रॉबेरी का जूस अगर आप शामिल करते है तो आपको इस से विटामिन पूरी मात्रा में मिलेगा, जो हेल्थ के साथ काफी अच्छा सोर्स है आपकी त्वचा के लिए.