Delhi is on red alert by IMD for next 4 to 5 days
आपको बतादें, कि देश भर के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. इसके साथ ही में IMD मौसम विभाग ने चिंता जताई है कि आने वाले दिनों में दिल्ली के अंदर गर्मी में इजाफा हो सकता है. जहां पर अभी से ही लगातार दिल्ली में तापमान में वृद्धि को दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की एक रिपोर्ट में ये साफ तौर पर बताया गया था, कि इस बार गर्मियों के मौसम में राजधानी के अंदर तापमान 50 डिग्री के पार जाने की संभावना है. जिसमें कि गर्मी से होने वाली बीमारियों में इस बार इजाफा देखनें को मिल सकता है. वहीं हाल ही में मौसम विभाग ने एक और रिपोर्ट को जारी करते हुए एक अपडेट दिया है. आइए जानते है क्या है इस अपडेट में
आने वाले तीन दिनों तक बढ़ सकता है गर्मी का प्रकोप
बतादें, कि हाल ही में मौसम विभाग ने अपडेट में बताया है, कि आने वाले तीन दिनों तक दिल्ली के अंदर पारा 47 डिग्री के भी पार जाने की संभावना है. जिसके बाद से दिल्ली गर्मी से पूरी तरह से झूलस जाएगी. ऐसे में IMD ने दिल्ली के अंदर Red Alert को भी जारी कर दिया है. इसके साथ ही में रिपोर्ट में ये बताया जा रहा है, कि आने वाले तकरीबन 5 6 दिनों तक केाई बारिश के आसार नही है. ऐसे में गर्मी में और भी ज्यादा इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग की तरफ से ये बताया जा रहा है, कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते हिमाचल में बारिश होने के आसार है. जहां पर उत्तरी भारत में तापमान गिर सकता है और बादल छाए रह सकते है.
मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में आने वाले 4 से 5 दिनों तक बारिश के आसार नही है. ऐसे में जैसे ही हिमालय में बर्फबारी होगी वैसे ही दिल्ली समेत हरियाणा और पंजाब में गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने के आसार होंगे.