Sapna Chaudhary: दोस्तों आपने कई दिनों से बहुत कम बॉलीवुड के चर्चे सुने होंगे, बल्कि बॉलीवुड से ज्यादा अब आप हरियाणवी डांसर के जलवे सुन रहें होंगे. अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से ज्यादा हरियाणवी जगत के जलवे चल रहे हैं. इसकी बड़ी वजह यह है कि इन दिनों हरियाणवी डांसर खूब वायरल होकर अपने डांस से सबको मदहोश कर रहे हैं. हर एक हरियाणवी डांसर अपने डांस के जलवे ऐसे देखती हुए नजर आ रही है कि लोगों उन्हें देख देखकर घायल हो रहे हैं.
इस खबर में हम एक ऐसी हरियाणवी डांसर की बात कर रहे हैं जिन्होंने पूरी हरियाणवी जगत की डांसर को पहचान दिलाई है. दोस्तों अब आप समझ गए होंगे हम हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी की बात कर रहे हैं.
सपना चौधरी के अब भले ही गांव में स्टेज शो नहीं होते. लेकिन एक ऐसा भी वक्त था जब डांसर सपना चौधरी के गांव के स्टेज शो को देखने के लिए लोग शहरों से बड़ी दूर दूर से आते थे. लेकिन अब सपना चौधरी इतनी फेमस हो गई है. कि अब उनके डांस नहीं बड़े बड़े इवेंट होते है. आज जिस भी पार्टी में या जिस भी इवेंट में सपना चौधरी चली जाए तो उस पार्टी में चार चांद लग जाते है.
सपना का पुराना वीडियो हुआ वायरल
अबकी बार सपना का एक ऐसा वीडियो वायरल होता दिख रहा है जो अभी का नहीं बल्कि कई साल पुराना है. सपना चौधरी के इस डांस से पूरे सोशल मीडिया में कहर मचा हुआ है.
ये वीडियो अब तक 421M लोग देख चुके है. इसपर अब तक 32k लोग सपना के इस सेक्सी डांस को खूब पसंद कर उनके लिए जमकर तारीफ करते दिख रहें है.