April के महीने में इन कंपनियों की गाड़ियों की हुई सबसे ज्यादा सेल, जानिए डीटेल्स

Car Sales In April 2024

Car Sales In April 2024:

आपकेा बतादें, कि बीते अप्रैल के महीनें के दौभान देश भर में बहुत सी गाड़ियों की सेल को दर्ज किया गया है. जिसमें कि SUV Segment एसयूवी सैगमेंट में सेल इस बार ज्यादा देखनें को मिली है. ऐसे में आपको बतादें, कि कुछ कंपनियों की गाड़ियों की सेल इस बार काफी ज्यादा देखनें को मिली है. आज के इस ब्लाॅग में हम आपको उन्ही गाड़ियों के बारें में बताने के लिए जा रहे है. तो आइए जानते है

Tata Punch Car

पहले पायदान पर Tata Punch

आपकेा बतादें, कि अप्रैल के महीने में टाटा पंच गाड़ी को सबसे ज्यादा खरीदा गया है. बतादें, कि SUV एसयूवी सैगमेंट में ये कार एक बेहतरीन चाॅइस बनकर के उभरी है. अप्रैल के महीने में देशभर के अंदर इस कार की 1915 यूनिटस की बिक्री सामने आई है. जहां पर अगर हम बात करें इस कार की कीमत के बारें में तो आपको बतादें, कि मार्केट में टाटा पंच की कीमत 6.13 लाख रूपये तक की है.

WagonR

Maruti WagonR दूसरे नंबर पर शामिल

दूसरे नंबर पर मारूति कंपनी की वैगनआर कार को शामिल किया गया है. बतादें, कि केवल अभी से ही नही बल्कि एक लंबे समय से इस कार को भारतीयों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता रहा है. अप्रैल के महीनें में इस कार की 17850 यूनिटस की बिक्री हो चुकी है. इस कार की मार्केट वैल्यू 5.54 लाख रूपये तक की है.

Maruti Brezza तीसरे नंबर पर शामिल

अप्रैल के महीने में इस कार की बिक्री 17113 यूनिटस तक की देखी गई है. जहां पर देश भर में इस कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इस काॅम्पैक्ट एसयूवी कार की कीमत मार्केट में 8.34 लाख रूपये तक की है.

Hyundai Creta Facelift 1 1

Hyundai Creta चौथे नंबर पर शामिल

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हुंडई की क्रेटा का नाम दिया गया है. जहां पर 10.99 लाख रूपये की कीमत के साथ में इस कार को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. वहीं आपको बतादें, कि अप्रैल के महीनें में इस कार की बिक्री 14186 यूनिटस तक की देखी गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top