Bomb Blast In Syria: आपकेा बतादें, कि उत्तरी सिरियाई शहर के एक बाजार में एक बड़े बम धमाके को हाल ही तौर पर अंजाम दिया गया. बतादें, कि ये क्षेत्र तुर्की समर्थन बलों के कब्जें में आते है. जहां पर विस्फोट को अंजाम दिया गया था. खबरों के हवाले से ये पता चला है, कि इस विस्फोट में तकरीबन 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबरें सामने आ रही है. इसके साथ ही में मरने वालों की संख्या के बारें में अभी कोई भी जानकारी नही दी गई है.
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स की एक रिपोर्ट के हवाले से इस बात का पता चला है, कि इस बम विस्फोट केा अंजाम उत्तरी सिरिया के अलेप्पो प्रांत के अजाज में दिया गया था. जहां पर ये इस विस्फोट में तकरीबन 23 लोगों के घायल होने की खबरें सामने आ रही है. वहीं मरने वाले लोगों की संख्या के बारें में अभी तक जानकारी नही दी गई है. बताया जा रहा है, कि अभी पूर्ण रूप से इस विस्फोट की जानकारी हासिल नही हुई है. जहां पर अभी मरने वालें लोगों की और घायल लोगों की संख्या में भी इजाफा होने की पूरी संभावना है.
आपकेा बतादें, कि साल 2011 में सिरिया के अंदर युद्ध की शुरूआत हुई थी. जहां पर जिहादियों और विदेशी सेनाओं के बीच में इस युद्ध का आरंभ हुआ था. वहीं अभी भी ये युद्ध कायम है. बतादें, कि जहां पर हाल ही तौर पर हमले को अंजाम दिया गया है, वहां पर पहले से ही एंबुलेंस मौजुद थी. साथ ही बचाव कर्मी भी उत्तरी सिरिया के इन इलाकों में मौजुद थे.