Tank Full होने पर ये गाड़ियां चल सकती है 1000Km, जानिए इनके बारें में पूरी डीटेल्स

Cars With Mileage

Best Cars That can Run Up to 1000 Kilometers after the tank is full

आपको बतादें, कि अगर आप अपने लिए कोई बेहतरीन गाड़ी लेने के बारें में विचार कर रहे है. साथ ही में आपको एक ऐसी गाड़ी चाहिए. जिसमें कि आपकेा अच्छी रेंज मिल सके. तो आज का ये ब्लाॅग खास आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसी गाड़ियों के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जो कि आपको फुल टैंक होने पर तकरीबन 1000KM की दूरी को तय कर सकती है. इसके साथ ही में आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इन गाड़ियों में Honda, Maruti और Hyundai की गाडियों को भी शामिल किया गया है. तो आइए जानते है इनके बारें में पूरी डीटेल्स

पहले नंबर पर शामिल है Toyota Hyryder

आपको बतादें, कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर Toyota की हाइड्रायर कार को शामिल किया गया है. जिसमें कि आपको प्रति लीटर पर 27.93 की रेंज दी जाती है. बात करें इसके अंदर फ्यूल टैंक की तो आपकेा बतादें, कि 45L तक का फ्यूल टैंक इस कार के अदंर आपकेा दिया जा रहा है. वन टाइम फूल टैंक पर ये कार 1200KM तक की दूरी को आसानी से तय कर सकती है. अगर आप इसे खरीदना चाहते है, तो इस कार के मार्केट प्राइस 11.14 लाख से शुरू होते है.

दूसरे नंबर पर Maruti Suzuki Grand Vitara

दूसरे नंबर पर मारूति की कार को शामिल किया है जो है Maruti Grand Vitara. बतादें, कि ये एक हाइब्रिड कार है, जिसमें कि आपको रेंज मिलती है 27.93KM तक की. इसके साथ ही में आपकेा बतादें, कि मार्केट में इसकी शुरूआती कीमतें 10.87 लाख रूपये से शुरू होती है. वहीं पर फूल टैंक होने पर ये कार 1,257KM तक की दूरी तय कर सकती है.

Honda City तीसरे नंबर पर शामिल

19.04 लाख रूपये की कीमतों के साथ में आने वाली ये गाड़ी आपकेा प्रति लीटर पर 27.13km तक की रेंज देती है. जिसमें कि अगर आप इसके टैंक को फूल कराते है, तो ये कार 1,085km तक आसानी से चल सकती है. होंडा की इस कार में आपकेा 40L लीटर तक ईंधन टैंक भी दिया जाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top